उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रभारी मंत्रियों ने ली परेड की सलामी, देशभक्ति के रंग में सराबोर वातावरण - फतेहपुर समाचार

गणतंत्र दिवस पूरे प्रदेश में उत्साह के साथ मनाया गया. इस अवसर पर प्रदेश के सभी जिलों के स्कूलों, पुलिस लाइन, सरकारी विभागों में ध्वजारोहण किया गया. विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया.

etv bharat
देशभक्ति के रंग में सराबोर वातावरण

By

Published : Jan 26, 2020, 8:18 PM IST

लखनऊ: देशभर में गणतंत्र दिवस की धूम रही. इस अवसर पर जहां प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, वहीं प्रदेश के सभी जिलों में भी गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. प्रदेश के सभी सरकारी विभागों के दफ्तरों में इस अवसर पर झंडारोहण किया गया. इसके साथ ही विद्यालयों में बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लोगों का मन मोह लिया.

फतेहपुर में संविधान प्रस्तावना की दिलाई गई शपथ

फतेहपुर में केंद्रीय मंत्री ने दिलाई संविधान की प्रस्तावना की शपथ.
फतेहपुर में 71वें गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम पुलिस लाइन के ग्राउंड में धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री निरंजन ज्योति उपस्थित रहीं. इस अवसर पर मंत्री निरंजन ज्योति ने परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली. इसके पश्चात उन्होंने पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी किया.

वहीं पुलिस ने विभिन्न झांकियां निकाली, जिसमें अपने शौर्य का प्रदर्शन किया. इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने उपस्थित सभी लोगों को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई. इसके साथ ही उन्होंने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं भी दी.

पीलीभीत में थ्री नॉट थ्री को दी गई विदाई

पीलीभीत में गणतंत्र दिवस की परेड़ में थ्री नॉट थ्री को दी गई विदाई.
गणतंत्र दिवस के अवसर पर पीलीभीत पुलिस लाइन में ऐतिहासिक गणतंत्र दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में जनपद के प्रभारी मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे. प्रभारी मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने ध्वजारोहण करके सलामी ली. गणतंत्र दिवस के अवसर पर आजादी से पहले से पीलीभीत पुलिस में इस्तेमाल की जाने वाली थ्री नॉट थ्री बन्दूक को विदाई भी दी गई. इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्र ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details