लखनऊ:इस बार लखनऊ की गणतंत्र दिवस की परेड में सबसे आगे कार्यालय निर्वाचन अधिकारी की झांकी होगी. जबकि सबसे पीछे स्टेट मिशन फॉर क्लीन गंगा नमामि गंगे की झांकी को स्थान मिलेगा. परेड में 19 विभागों की झांकियां नजर आएंगी जबकि किसी स्कूल की झांकी को स्थान नहीं दिया गया है. गणतंत्र दिवस झांकी समिति की बैठक के दौरान विभागों की लॉटरी निकाली गई, जिसमें सभी विभागों को क्रम आवंटित किए गए हैं.
उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई बैठक में परेड के समय पर भी चर्चा हुई. परेड का समय घटा दिया गया है. पिछली बार तक यह डेढ़ घण्टे की होती थी. इस बार समय आधा घन्टा कम कर दिया गया है. इसी वजह से स्कूलों की झांकी नहीं निकाली जाएंगी. झांकी समिति के नोडल अधिकारी उपाध्यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी की ओर से झांकी समिति के अन्य सदस्यों को अवगत करा दिया गया है कि इस बार स्कूलों की कोई झांकी नहीं निकाली जाएगी. केवल विभागीय झांकियां होंगी. इस बार गणतंत्र दिवस समारोह का समय डेढ़ घंटे से घटाकर एक घंटा कर दिया गया है.
यह बहुत कम बार हुआ है कि स्कूलों की झांकी गणतंत्र दिवस के मौके पर लखनऊ में विधान भवन के सामने से न निकली हो. इस बार किसी स्कूल की झांकी नहीं निकाली जाएगी. झांकी समिति की पहली बैठक हो चुकी है, जिसमें जिलाधिकारी सूर्यकुमार गंगवार की ओर से स्पष्ट कर दिया गया है कि झांकियों की संख्या घटाई जाएगी. पिछली बार लगभग दो दर्जन से अधिक झांकियां निकाली गई थीं. जिसमें से अधिकांश विभागों की झांकियां थीं.