उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विकास कार्यों का जायजा लेने रक्षामंत्री के प्रतिनिधि पहुंचे बेंती गांव - inspection of development works

लखनऊ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के गोद लिए गांव बेंती में विकास कार्यों का निरीक्षण करने उनके प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी पहुंचे.

lucknow
राजनाथ सिंह के प्रतिनिधि पहुंचे बेंती गांव

By

Published : Jan 10, 2021, 9:32 PM IST

लखनऊः सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने साल 2014 बेंती गांव को गोद लिया था. बेंती गांव का जायजा लेने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी पहुंचे. उन्होंने रविवार को बेंती गांव पंहुचकर विकास कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया.

कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण
राजधानी लखनऊ के विकास खंड सरोजनीनगर के सांसद ग्राम बेंती को बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश शुक्ला विन्धेश्वरी के अथक प्रयासों से देश के तत्कालीन गृहमंत्री और वर्तमान में देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सांसद आदर्श गांव के तहत गोद लिया था. गांव में कुछ अलग हो इसको लेकर गांव की तत्कालीन प्रधान शांति तिवारी की पत्नी गिरीश तिवारी के अथक प्रयासों से गांव में तमाम जनहित के काम हुए. जिसमें युवाओं को भी कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण तक दिलाया गया. ताकि युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सके.

गांव का सांसद प्रतिनिधि ने किया निरीक्षण
रविवार को प्राथमिक विद्यालय बेंती में बन रहे ध्यान केन्द्र का निरीक्षण करने रविवार को राजनाथ सिंह के प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी पहुंचे. जहां उन्होंने निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने के साथ ही ग्रामीणों से भी बात की. इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा, जिला अध्यक्ष बीजेपी कृष्ण लोधी, जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश शुक्ला, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेश सिंह चौहान मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details