लखनऊः किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में 2 अप्रैल को 57 कोरोना वायरस संदिग्ध नमूनों की जांच की गई. राहत की खबर है कि यह सभी नमूने कोरोना वायरस की रिपोर्ट में निगेटिव आए हैं.
इसके अलावा केजेएमयू के कोविड-19 वार्ड में अभी भी 7 मरीज भर्ती हैं, जिनकी हालत ठीक बताई जा रही है. किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के माइक्रो बायोलॉजी विभाग में 2 अप्रैल को प्रदेशभर से 57 कोरोना वायरस संदिग्ध व्यक्तियों के नमूने जांच के लिए आए थे.
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता के अनुसार केजीएमयू के कोरोना वार्ड में लखनऊ के 7 कोरोना वायरस संक्रमित रोगी भर्ती हैं. इन सभी की हालत में सुधार आ रहा है और स्वस्थ हैं. उम्मीद है कि यह सभी ठीक हो जाएंगे.
लॉकडाउन के बाद दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, महारष्ट्र आदि से अन्य प्रदेशों से यूपी में लाखों की संख्या में लोग आए हैं. इन सभी की जिला स्तर पर स्क्रीनिंग की जा रही हैै. कोरोना संदिंग्ध पाए जाने पर इनका सैंपस केजीएमू भेजा जाता है.