लखनऊ:राजधानी के राम मनोहर लोहिया संस्थान से एक अच्छी खबर है. यहां भर्ती कोरोना वायरस संक्रमित 9 मरीजों में तीन की रिपोर्ट निगेटिव आयी. हालांकि अन्य 6 मरीजों की रिपोर्ट अभी भी पॉजिटिव आयी है.
लखनऊ: लोहिया संस्थान में भर्ती कोरोना के 3 मरीजों की रिपोर्ट आयी निगेटिव - lucknow latest news
लखनऊ के राम मनोहर लोहिया चिकित्सा संस्थान में भर्ती कोरोना के 9 मरीजों में से 3 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. अन्य 6 मरीज अभी पॉजिटिव हैं.
लोहिया संस्थान के प्रवक्ता डॉ श्रीकेश सिंह ने बताया कि 'हॉस्पिटल ब्लॉक में स्थित कोविड-19 के आइसोलेशन वार्ड में 18 अप्रैल को भर्ती सभी 9 कोरोना संक्रमित मरीजों की हालत स्थिर है. गुरुवार को इन मरीजों का सैंंपल जांच के लिए भेजा गया था. जिसमें से 3 मरीजों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, लोहिया संस्थान में भर्ती किसी भी मरीज में कोरोना के लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं और सभी की हालत स्थिर है
लोहिया संस्थान में 12 कोरोना वायरस के मरीज भर्ती किए गए थे. जिसमें से तीन को पीजीआई रेफर कर दिया गया था. बाकी बचे 9 मरीजों का यहां के हॉस्पिटल ब्लॉक के आइसोलेशन वार्ड में इलाज चल रहा है.