लखनऊ: नोएडा एसएसपी के तौर पर बहुचर्चित आईपीएस अधिकारी वैभव कृष्ण द्वारा सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यालय को भेजी गई शिकायत की जांच पूरी हो गई है. इसमें आईपीएस अधिकारी पर कार्रवाई की संस्तुति की गई है. एसआईटी द्वारा शासन को भेजी गई रिपोर्ट में 2 आईपीएस अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की संस्तुति की गई है.
5 IPS अधिकारियों पर कार्रवाई के लिए भेजी गई रिपोर्ट, IPS वैभव कृष्ण ने लगाए थे आरोप - 5 आईपीएस अधिकारियों पर कार्रवाई के लिए शासन को भेजी गई रिपोर्ट
नोएडा एसएसपी के तौर पर बहुचर्चित आईपीएस अधिकारी वैभव कृष्ण द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय को भेजी गई शिकायत की जांच पूरी हो गई है. एसआईटी ने इस जांच रिपोर्ट को शासन को भेज दिया है.
एसआईटी ने शासन को सौंपी जांच रिपोर्ट
एसआईटी ने शासन को सौंपी जांच रिपोर्ट
- आईपीएस अफसरों के खिलाफ SIT रिपोर्ट में किसी को क्लीनचिट नहीं.
- SIT ने जांच में फंसे सभी अफसरों के खिलाफ की कार्रवाई की संस्तुति.
- SIT जांच में NCR के जिलों में तैनात 2 आईपीएस अफसरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की संस्तुति.
- दोनों आईपीएस अफसरों के खिलाफ डिजिटल और मोबाइल डिटेल से आरोप पुख्ता हुए.
- 3 आईपीएस अफसरों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की संस्तुति.
- 3 आईपीएस अफसरों के खिलाफ सिफारिशी बातचीत के सुबूत.
- नोएडा एसएसपी रहे वैभव कृष्ण ने की थी 5 आईपीएस के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत.
- शासन ने आईपीएस अफसरों पर जांच के लिए गठित की थी SIT.
- SIT ने अपनी जांच रिपोर्ट सुबूत और सिफारिश के साथ शासन को सौंपी.
इसे भी पढ़ें-गोरखपुर: ओवरलोड ट्रकों से वसूली की जांच के लिए एसआईटी टीम का गठन