उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट का पुनर्गठन, जानिए अब किस जोन में कौन सा थाना - लखनऊ ग्रामीण

राजधानी में शनिवार को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट (Lucknow Police Commissionerate) का पुनर्गठन कर दिया गया है. बता दें कि योगी कैबिनेट ने 2 नवंबर को लखनऊ, कानपुर नगर और वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट का विस्तार करते हुए ग्रामीण क्षेत्र के थानों को पुलिस कमिश्नरेट में मर्ज करने का निर्णय लिया था. कमिश्नरेट के पुनर्गठन की जिम्मेदारी डीजीपी मुख्यालय को दी गई थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 12, 2022, 8:08 PM IST

लखनऊ : राजधानी में शनिवार को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट (Lucknow Police Commissionerate) का पुनर्गठन कर दिया गया है. पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर ने लखनऊ ग्रामीण के छह थानों के कमिश्नरेट में जुड़ने के बाद सभी चारों जोन में बदलाव किये हैं.

पश्चिमी जोन :लखनऊ के पश्चिमी जोन के अंतर्गत अब चौक, वजीरगंज, ठाकुरगंज, सआदतगंज, बाजार खाला, तालकटोरा, मलिहाबाद, रहीमाबाद, माल, काकोरी, दुबग्गा, पारा और मानक नगर थाने होंगे.

मध्य जोन :मध्य जोन में अब हजरतगंज, हुसैनगंज, गौतम पल्ली, महिला थाना, कैसरबाग, अमीनाबाद, नाका, महानगर, हसनगंज और मदेयगंज थाने होंगे.

पूर्वी जोन :पूर्वी जोन के अंतर्गत अब विभूति खंड, चिनहट, बीबीडी, गोमती नगर, गोमती नगर विस्तार, कैंट, आशियाना, पीजीआई व आलमबाग थाना होगा.

उत्तरी जोन :उत्तरी जोन में पुनर्गठन के बाद अब अलीगंज, मड़ियांव, जानकीपुरम, गाजीपुर, गुडंबा, इंदिरा नगर, विकास नगर, बीकेटी, इटौंजा, सैरपुर व महिला थाना द्वितीय होंगे.

दक्षिणी जोन :लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में जोन के पुनर्गठन के बाद दक्षिणी जोन में अब मोहनलालगंज, नगराम, निगोहां, गोसाईंगंज, सुशांत गोल्फ सिटी, कृष्णा नगर, बिजनौर, सरोजनी नगर व बंथरा थाना शामिल होंगे.


बता दें कि योगी कैबिनेट ने 2 नवंबर को लखनऊ, कानपुर नगर और वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट का विस्तार करते हुए ग्रामीण क्षेत्र के थानों को पुलिस कमिश्नरेट में मर्ज करने का निर्णय लिया था. कमिश्नरेट के पुनर्गठन की जिम्मेदारी डीजीपी मुख्यालय को दी गई थी. अब डीजीपी से मंजूरी मिलने के बाद कमिश्नर ने जोन का पुनर्गठन कर दिया है.

यह भी पढ़ें : 12 बजे ओपीडी बंद, अस्पतालों की इमरजेंसी में पहुंचे बुखार से पीड़ित मरीज

ABOUT THE AUTHOR

...view details