उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: क्यूबिक सेंटर के साथ वातानुकूलित होगा अब अवध बस स्टेशन - cubic center in bus stations

लखनऊ के अवध बस स्टेशन पर अब आपको कई सुविधाएं मिलेंगी. अवध बस स्टेशन का भी कैसरबाग बस स्टेशन की तरह नवीनीकरण किया जा रहा है. अवध बस स्टेशन पर वातानुकूलित वातावरण के साथ क्यूबिक सेंटर होंगे.

lucknow etv bharat
फाइल फोटो.

By

Published : Jan 21, 2020, 12:58 PM IST

लखनऊ: राजधानी के चौथे बस स्टेशन के रूप में तैयार हो रहे अवैध बस स्टेशन पर प्रदेश के पहले वातानुकूलित कैसरबाग बस स्टेशन की तरह सारी सुविधाएं मिलेंगी. यह बस स्टेशन कैसरबाग की ही तरह वातानुकूलित होगा. इस बस स्टेशन पर मां अपने शिशु को बिना किसी झिझक के स्तनपान करा सकेंगी. इसके अलावा यहां पर भी दिव्यांगों का एक स्टाल स्थापित किया जा रहा है जिस पर दिव्यांगों को रोजगार भी मुहैया कराया जाएगा.

अवध बस स्टेशन नवीनीकरण की रिपोर्ट.

इस माह के अंतिम सप्ताह में अवध बस स्टेशन का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद इस बस स्टेशन का शुभारंभ हो जाएगा. गणतंत्र दिवस के बाद यहां से बसों का संचालन शुरू होने की पूरी उम्मीद है. बस स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा में कोई कमी न रह जाए इसको लेकर लगातार तैयारियां चल रही हैं. सबसे खास बात यह है कि दो माह पहले ही कैसरबाग बस स्टेशन पर स्थापित किए गए क्यूबिक सेंटर का लगातार महिलाएं इस्तेमाल कर रही हैं, जिसे देखते हुए इस नए बस स्टेशन पर भी इस तरह का सेंटर स्थापित किया जा रहा है. इस पर माताएं अपने शिशुओं को स्तनपान करा सकेंगी. प्रदेश के 100 बस स्टेशनों पर क्यूबिक सेंटर स्थापित होने हैं. अवध बस स्टेशन दूसरा बस स्टेशन है जहां पर यह क्यूबिक सेंटर स्थापित किया जा रहा है. इसके अलावा कैसरबाग बस स्टेशन की तरह ही अवध बस स्टेशन भी पूर्ण रूप से वातानुकूलित होग. यानी गर्मी में यात्रियों को पसीना नहीं बहाना होगा.

पढ़ें:राहुल का आरोप, 'गरीबों से धन लेकर पूंजीपति मित्रों को बांटते हैं मोदी'

कैसरबाग बस स्टेशन पर पहला क्यूबिक सेंटर स्थापित किया गया था और यात्रियों से जब इसका फीडबैक लिया गया तो उन्होंने सभी बस स्टेशनों पर इस तरह के सेंटर स्थापित किए जाने की मांग की थी. इसी के तहत अवध बस स्टेशन पर क्यूबिक सेंटर बनाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details