उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

16 दिसंबर से बीबीडी क्रिकेट लीग के बचे हुए मैच जाएंगे मैच - उत्तर प्रदेश समाचार

राजधानी लखनऊ में बीबीडी क्रिकेट लीग के बचे हुए मैच दिसंबर महीने में खेले जाएंगे. सभी मैच 31 दिसंबर तक खेले जाएंगे.

बीबीडी क्रिकेट लीग
बीबीडी क्रिकेट लीग

By

Published : Dec 10, 2020, 10:30 PM IST

लखनऊ: बीबीडी क्रिकेट लीग के बचे हुए मैच दिसंबर महीने में खेले जाएंगे. 16 दिसंबर से बीबीडी क्रिकेट लीग के बचे हुए 64 मैच खेले जाएंगे, जिन्हें 31 दिसंबर तक पूरा करना है. कोरोना वायरस के चलते लीग के 64 मैच नहीं हो पाए थे.

कोविड नियमों का होगा पालन

बीबीडी क्रिकेट लीग के आयोजकों का कहना है कि लीग के बचे हुए 64 मैचों को कोविड नियमों के तहत खेला जाएगा. इसके लिए कड़े इंतजाम कर लिए गए हैं. खिलाड़ियों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं. मैदान पर सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजर का प्रयोग करने के निर्देश जारी किए गए हैं.

अलग-अलग स्टेडियम में खेले जाएंगे मैच

बीबीडी क्रिकेट के मैच राजधानी के विभिन्न स्टेडियम में खेले जाएंगे. सीएएल सचिव केएम खान ने ईटीवी भारत को बताया कि लखनऊ क्रिकेट के नए सीजन की शुरुआत आगामी एक जनवरी से करनी है. इसके लिए हमारी कोशिश है कि हम बीबीडी लीग 2020 के बचे हुए मैचों को 31 दिसंबर तक पूरा कर लें.

मार्च में पूरे हो गए थे ए डिवीजन के मैच

बीबीडी लीग ए डिवीजन के मैच मार्च में पूरे हो गए थे. अब बी, सी और डी डिवीजन के मैच खेले जाने बाकी हैं. इसमें बी डिवीजन में 16 टीमें है, जिनमें लीग मैच पूरे हो चुके हैं. क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल मैच मिलाकर 5 मैच बचे हैं. सी डिवीजन के अभी लीग मैच पूरे ही नहीं हुए हैं. सी डिवीजन में 48 टीमें हैं. सभी मैच को 31 दिसंबर तक पूरा करना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details