लखनऊ: लॉकडाउन-5 के बीच 8 जून से सभी धार्मिक स्थलों को खोले जाने की तैयारी हो रही है. सरकार ने धार्मिक स्थलों को खोलने के लिए गाइडलाइन भी जारी की है. लोग सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य गाइडलाइन का पालन करते हुए धार्मिक स्थलों में दर्शन के लिए आ सकते हैं. इसी को देखते हुए राजधानी लखनऊ में रविवार से ही मंदिरों के बाहर बंद पड़ी दुकानें फिर से सजने लगी हैं.
सोमवार से खुलेंगे धार्मिक स्थल
कोरोना वायरस महामारी के चलते देशभर में लॉकडाउन लगाया गया, जिसमें सभी धार्मिक स्थलों को बंद कर दिया गया था. वहीं अब धीरे-धीरे लॉकडाउन में रियायतें बढ़ रही हैं. लिहाजा सरकार ने ज्यादातर प्रतिष्ठानों को खोलने की अनुमति दी है. इसमें 8 जून से धार्मिक स्थलों को खोलने का फैसला लिया गया है. वहीं अब धार्मिक स्थलों के बाहर बंद पड़ी दुकानों को फिर से सजाने काम दुकानदारों ने शुरू कर दिया है.
दुकानदारों ने बताया कि पीढ़ियों से उनका यही कमाई का जरिया बना हुआ है. दुकानें बंद होने की वजह से उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा है, लेकिन अब उन्हें खुशी है कि 8 जून से मंदिर खुल जाएंगे.