लखनऊ: कोरोना संकट देश के कारण देश में लॉकडाउन लागू है. शनिवार को लॉकडाउन का चौथा फेज भी समाप्त हो जायेगा. ऐसे में लॉकडाउन के दौरान प्रदेश के बंद धार्मिक स्थलों को वापस खोलने की भी मांग शुरू हो गई है.
धर्मगुरुओं ने सीएम योगी को लिखा पत्र, यूपी में धार्मिक स्थलों को खोलने की मांग - lucknow today news
उत्तर प्रदेश के सभी धार्मिक स्थलों को खोलने की मांग को लेकर धर्मगुरुओं ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. धर्मगुरुओं का कहना है कि, धार्मिक स्थलों को खोले जाने के बाद वहां पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क का भी प्रयोग किया जाएगा.
सभी धार्मिक स्थलों को खोलने की दी जाए इजाजत
प्रदेश के बंद सभी धार्मिक स्थलों को खोलने की मांग को लेकर धर्मगुरुओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. मीडिया में बयान जारी करते हुए मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि रिलिजियस लीडर्स यूनाइटेड फ्रंट की ओर से सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मांग की गई है कि, जितने भी धार्मिक स्थल हैं उन्हें खोलने की इजाजत दी जाए.
धार्मिक स्थलों पर होगा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि, धार्मिक स्थलों को खुलने के बाद सरकार और प्रशासन की ओर से दी गई गाइडलाइंस और सभी नियमों का पालन किया जाएगा. साथ ही धार्मिक स्थलों पर मास्क का भी पूरी तरह प्रयोग किया जाएगा. मौलाना फरंगी महली ने कहा कि, लॉकडाउन के बीच जिस तरह से दुकानें और बाजारों समेत परिवहन को नियमों के साथ खोलने की इजाजत दी गई है. उसी तरह मस्जिदों, मंदिरों समेत सभी धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति दी जाए.