उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वसीम रिजवी से पुलिस की मिलीभगत, गिरफ्तारी के लिए कोर्ट जाएंगे: मौलाना कल्बे जवाद - लखनऊ की ताजा खबर

लखनऊ में शिया वक्फ बोर्ड ( Shia Waqf Board) के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी (Wasim Rizvi) के खिलाफ देशभर में लगातार कई मामले दर्ज हो रहे हैं. रिजवी की अब तक गिरफ्तारी न होने के चलते अब शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद (Maulana Kalbe Jawad) ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाने का मन बना लिया है.

मौलाना कल्बे जवाद
मौलाना कल्बे जवाद

By

Published : Nov 24, 2021, 7:42 PM IST

Updated : Nov 24, 2021, 10:56 PM IST

लखनऊ: शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष (Former Chairman of Shia Waqf Board) वसीम रिजवी (Wasim Rizvi) के खिलाफ देशभर में लगातार कई मामले दर्ज हो रहे हैं.

धार्मिक भावनाएं आहत करने से लेकर वसीम रिजवी पर वक्फ संपत्ति के खुर्द-बूर्द के और वक्फ जमीनों में हेरफेर की शिकायत पर सीबीआई जांच तक चल रही है. इसके बावजूद वसीम रिजवी की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. इसके चलते अब शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाने का मन बना लिया है.

वसीम रिजवी से पुलिस की मिलीभगत, गिरफ्तारी के लिए कोर्ट जाएंगे: मौलाना कल्बे जवाद

बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी में शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष की कुर्सी पर पहुंचने वाले वसीम रिजवी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं है. लगातार विवादित बयान और कुरान की कुछ आयतों पर टिप्पणी करने को लेकर उनपर देशभर में कई मामले दर्ज हो चुके हैं.

ईसे भी पढ़ेःमौलाना कल्बे जवाद ने दर्ज कराई वसीम रिजवी के खिलाफ FIR

वहीं, रिजवी ने पैगंबर मोहम्मद साहब पर विवादित किताब छापकर एक बार फिर देश में नया बखेड़ा खड़ा कर दिया है. इसके चलते रिजवी के खिलाफ धार्मिक भावनएं आहत करने के साथ कई गम्भीर धाराओं में केस दर्ज हो रहें है.

हालांकि वसीम की गिरफ्तारी अब तक नहीं होने से शिया धर्मगुरु ने नाराज़गी जताई है. वरिष्ठ शिया धर्मगुरु मौलाना (Senior Shia cleric Maulana) कल्बे जवाद (Kalbe Jawad) ने बयान देते हुए कहा कि वसीम रिजवी की पुलिस से मिलीभगत है जिसके चलते उसकी अब तक गिरफ्तारी नहीं हो रही है.

मौलाना ने कहा कि इसके चलते सरकार की छवि खराब हो रही है. उन्होंने कहा कि इतनी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी गिरफ्तारी क्यों नही की जा रही है. सरकार की ओर से रिजवी को वाई प्लस सिक्युरिटी मिली हुई है और जिसको जेल में होना चाहिए वो खुला घूम रहा है. उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ अब हम कोर्ट जाएगें और सिक्युरिटी हटाने से लेकर जेल भेजने की मांग करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 24, 2021, 10:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details