लखनऊ:शबे बरात और होलिका दहन एक ही वक्त पर होने के चलते इस वर्ष प्रशासन के साथ कई धर्मगुरु भी संजीदा थे. इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने इसी के मद्देनजर एडवाइजरी जारी कर मुसलमानों से पालन करने की अपील की थी. दोनों धर्मो के दो बड़े पर्व सकुशल संपन्न हुए, जिसपर इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के चेयरमैन मौलाना खालिद रशीद ने वीडियो संदेश जारी कर मुल्क के लोगों का शुक्रिया अदा किया.
शांति पूर्वक मनाई गई होली और शबे बरात, धर्मगुरु ने दी बधाई - मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली
यूपी में शबे बरात और होलिका दहन सकुशल संपन्न हुए, जिसपर इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के चेयरमैन मौलाना खालिद रशीद ने वीडियो संदेश जारी कर मुल्क के लोगों का शुक्रिया अदा किया.
इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि "जिस तरीके से दोनों धर्मों के त्योहार शांतिपूर्ण तरह से निपटे हैं, उससे हमारे मुल्क की गंगा जमुनी तहजीब एक बार फिर से पूरे देश ने और दुनिया ने देखी है. इस सिलसिले में इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया की ओर से जो एडवाइजरी और अपील की गई थी. उसका सभी ने पालन किया. इसके लिए हम तमाम मुस्लिम और हिन्दुओं का शुक्रिया अदा करता हूं. इसी तरह एक दूसरे के साथ मिलकर और आपसी भाईचारे के साथ एक दूसरे के धार्मिक जज़्बात समझकर आगे बढ़ें."