उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Religious Event : अयोध्या के लिए रवाना हुई शुभकामना पद यात्रा, भगवान राम और खाटू श्याम के जयकारों से गूंजा नगर

श्री श्याम प्रेमी संघ ट्रस्ट लखनऊ के तत्वावधान में अयोध्या के लिए शुभकामना पद यात्रा निकाली गई. पदयात्रा में मुख्य रूप से विधायक नीरज बोरा शामिल रहे. इसके अलावा बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 25, 2023, 12:36 PM IST

Updated : Oct 25, 2023, 2:38 PM IST

लखनऊ : श्री श्याम प्रेमी संघ ट्रस्ट की ओर मंगलवार को शुभकामना पद यात्रा धूमधाम से निकाली गई. पदयात्रा बालाजी मंदिर सेक्टर-क्यू अलीगंज से शुरू हुई. यात्रा शुरू होने से पहले पंडित राजेंद्र पांडे गुरुजी ने विधि-विधान से भगवान श्री राम और श्याम प्रभु की पूजा-अर्चना, वंदना की. इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं को भगवान राम और खाटू श्याम की कथा का मर्म समझाया. अयोध्या रवाना की पद यात्रा में विधायक नीरज बोरा भी शामिल रहे.

शुभकामना पद यात्रा में शामिल युवतियां.
शुभकामना पद यात्रा में शामिल महिलाएं.
अयोध्या के लिए निकाली गई शुभकामना पद यात्रा.



प्रभु श्री राम और खाटू श्याम के जयकारों से गूंजीं गलियां :श्री श्याम प्रेमी संघ ट्रस्ट द्वारा प्रभु श्री राम और खाटू श्याम के जयकारों के साथ शुभकामना पदयात्रा निकल गई. सात दिवसीय पद यात्रा का समापन समारोह अयोध्या में किया जाएगा. इस यात्रा को विधायक नीरज बोरा ने रवाना किया. यात्रा शुरू होते ही भगवान श्री राम और श्याम प्रभु की जय जयकार हुई. हजारों की संख्या मे वहां मौजूद भक्त जनों के उत्साह और उमंग से यात्रा का माहौल पूरी तरह से राममय हो गया. यात्रा में सैकड़ों की संख्या में भक्त प्रभु श्री राम शुभकामना निशान लेकर चल रहे थे. हजारों की संख्या में बच्चों ने प्रभु शुभकामना पत्र प्रभु को भेंट करने के लिए शामिल हुए.

शुभकामना पद यात्रा में जयकारे लगाते श्रद्धालु.
शुभकामना पद यात्रा में शामिल श्रद्धालु.
पुलिस की सुरक्षा में निकाली गई शुभकामना पद यात्रा.


अयोध्या में पद यात्रा का होगा समापन : श्री श्याम प्रेमी संघ ट्रस्ट के अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने बताया कि पद यात्रा 30 अक्टूबर 2023 को श्री अयोध्या धाम में प्रभु श्रीराम के चरणों में यात्रा पूर्ण होगी. संयोजक मनीष गुप्ता ने बताया कि पद यात्रा में अनुयायी बच्चों द्वारा लिखे सुंदर शुभकामना संदेश लेकर चल रहे थे. बच्चों द्वारा लिखे हुए सभी संदेश पद यात्रा के माध्यम से अयोध्या में प्रभु श्री राम के चरणों में अर्पित किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें : Khatu Shyam Temple : बीते तीन दिनों में 12 लाख लोगों ने किए बाबा के दर्शन, ट्रैफिक ने किया परेशान

भजन संध्या के नाम रही रात, पियूषा कैलाश की जोड़ी ने बांधा समां

Last Updated : Oct 25, 2023, 2:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details