उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मरीजों को मिलेगी राहत : यूपी के गांव-गांव में लगेंगे हेल्थ एटीएम - National News

अपर मुख्‍य सचिव सूचना नवनीत सहगल के मुताबिक कोरोना काल में प्रदेश के मरीजों ने टेलीमेडिसिन सेवा का लाभ उठाया. ऐसे में अब चिकित्‍सकीय सेवाओं में तकनीक का और सहारा लिया जाएगा.

मरीजों को राहत : यूपी के गांव-गांव में लगेंगे हेल्थ एटीएम
मरीजों को राहत : यूपी के गांव-गांव में लगेंगे हेल्थ एटीएम

By

Published : Jul 3, 2021, 3:15 AM IST

Updated : Jul 3, 2021, 5:14 AM IST

लखनऊ :एक दिन पहले ही डिजिटल इंडिया योजना की छठीं वर्षगांठ मनाई गई. इस दौरान पीएम ने डिजिटल हेल्‍थ म‍िशन योजना शुरू करने का दावा किया. वहीं, यूपी सरकार ने अगले ही दिन इस दिशा में कदम बढ़ा दिया है. फैसला लिया गया है कि अब प्रदेश के गांवों में हेल्‍थ एटीएम लगेंगे.

अपर मुख्‍य सचिव सूचना नवनीत सहगल के मुताबिक कोरोना काल में प्रदेश के मरीजों ने टेलीमेडिसिन सेवा का लाभ उठाया. ऐसे में अब चिकित्‍सकीय सेवाओं में तकनीक का और सहारा लिया जाएगा. उत्‍तर प्रदेश के गांवों में हेल्‍थ एटीएम लगेंगे. इसमें खास साफ्टवेयर होगा. मरीज के लक्षण इंट्री करते ही बीमारी डायग्‍नोस हो जाएगी. वहीं, ऑनलाइन डॉक्‍टर दवा लिख देगा. यह दवाएं मशीन से मरीज को मिल जाएंगी. इस मशीन का डिमोस्ट्रेशन शुक्रवार को मुख्‍यमंत्री के समक्ष किया गया.


बच्चों के आईसीयू में 6,700 होंगे बेड

अपर मुख्‍य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि विशेषज्ञों ने तीसरी लहर की आशंका जताई है. ऐसे में लोग सतर्क रहें. वहीं, इस बार बच्चों के लिए करोना से अधिक खतरा बताया जा रहा है. इसे लेकर सरकार गंभीर बच्चों के इलाज के लिए 6700 बेड आईसीयू के रिजर्व कर रही है. इसमें से 6324 बेड तैयार हो गए हैं.

यह भी पढ़ें :internet का दंश : रिश्तों का कनेक्शन काट रहा मोबाइल


आयुष्मान में किडनी-कार्निया ट्रांसप्लांट पर मंथन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आयुष्मान योजना के लिए अभियान चलाकर सभी पात्रों को गोल्डन कार्ड बनाने के निर्देश दिए. इसमें किडनी-कार्निया ट्रांसप्लांट, ब्लैक फंगस का इलाज शामिल करने को कहा. इसके अलावा पंजीकृत श्रमिकों व उनके परिवारों को गोल्डन कार्ड वितरित किए जाने को कहा है. मुख्यमंत्री ने वनटांगिया, मुसहर, थारू, कोल, सहरिया बाहुल्य राजस्व ग्रामों में जागरूकता अभियान चलाने का भी आदेश दिया.

सिर्फ एक दिन का बुक हो रहा स्लॉट

टीके का संकट बरकरार है. ऐसे में टीकाकरण की साइट कम होती जा रही हैं. यही नहीं, पोर्टल पर स्लॉट बुकिंग में भी कटौती की जा रही है. अब एक दिन के लिए ही पंजीकरण खोला जा रहा है. इसकी वजह से लोगों को दिक्कत हो रही है.

पहले एक हफ्ते के लिए टीकाकरण का पंजीकरण खोला जाता था. हर रविवार को सुबह 10 बजे अस्पताल, दिन व तारीख बुक करने का अवसर दिया जाता था. इससके बाद तीन दिनों के लिए ही स्लॉट आवंटित किया जा रहा था. अब सिर्फ एक दिन के लिए ही पंजीकरण खोला जा रहा है.

Last Updated : Jul 3, 2021, 5:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details