उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ड्यूटी पर जान गंवाने वाले एंबुलेंस कर्मियों के परिजनों को मिली सहायता राशि - 102 एम्बुलेंस सेवा प्रदाता संस्था जीवीके ईएमआरआई

कोरोना काल ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले एंबुलेंस कर्मियों के परिजनों को 108 और 102 एम्बुलेंस सेवा प्रदाता संस्था जीवीके ईएमआरआई ने 25-25 लाख रुपये का चेक सौंपा है.

दिवंगत एम्बुलेंस कर्मियों के परिजनों को दी 25 लाख की सहायता राशि
दिवंगत एम्बुलेंस कर्मियों के परिजनों को दी 25 लाख की सहायता राशि

By

Published : May 18, 2021, 12:26 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 108 एंबुलेंस और 102 एम्बुलेंस सेवा प्रदाता संस्था जीवीके ईएमआरआई ने सोमवार को अपने पांच दिवंगत कर्मचारियों के परिजनों को 25 लाख रुपये की सहायता राशि दी. इन सभी कर्मचारियों की सेवाकाल के दौरान मृत्यु हो गई थी. इनमें अमिताभ मिश्र, प्रेम शंकर यादव, अंकुर कुमार, शिवराज स‍िंह एवं जयवीर के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि दी गई.

परिजनों को दिया सहायता राशि चेक

इस संबंध में जीवीके ईएमआरआई, यूपी के एचआर हेड लिंगराज दास ने बताया कि संस्था के वाइस प्रेसीडेंट टीवीएसके रेड्डी ने सोमवार को दिवंगत कर्मचारियों के परिजनों को सहायता राशि के चेक सौंपे हैं. उन्होंने दिवंगत कर्मचारियों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि एम्बुलेंस कर्मचारी दिन-रात युद्धस्तर पर लोगों को सेवाएं दे रहे हैं. सेवा प्रदाता संस्‍था कर्मचारियों को हर संभव सुविधाएं उपलब्‍ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है.

लिंगराज दास ने बताया कि प्रेमशंकर यादव महाराजगंज, शिवराज स‍िंह फर्रूखाबाद और जयवीर महोबा जनपद में पायलट के रूप में कार्यरत थे, जबकि अंकुर कुमार ईएमटी के रूप में जनपद जालौन और अमिताभ मिश्र इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर के रूप में लखनऊ में कार्यरत थे. ड्यूटी के दौरान विभिन्‍न कारणों से इनकी मृत्‍यु हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details