लखनऊ : दीपावली त्योहार पर आम आदमी को महंगाई से राहत मिलनी शुरू हो गई है. सब्जियों के दाम घटने लगे हैं. प्याज के दाम में भी गिरावट आ गई है. 10 दिन पहले 80 रुपये किलो बिकने वाला प्याज अब 50 रुपये प्रतिकिलो बिक रहा है. कुछ सब्जियों को छोड़कर अन्य हरी सब्जियों के दाम भी कम हो गए हैं. लगभग डेढ़ माह बाद अदरक के भाव नीचे आ गए हैं. मंडियों में खरीदारी बढ़ गई है. विक्रेताओं की मानें तो मौसम साफ रहने और आवक बढ़ने से ऐसा हुआ है. आगामी दिनों से सब्जियां और सस्ती हो सकती हैं.
सब्जियों की कीमतों में इतनी आई गिरावट :आलू का रेट 25 से 30 रुपये किलो बना हुआ था जो अब 20-25 आ गया है. लौकी, फूलगोभी, तोरई एक सप्ताह पूर्व 30 रुपये किलो थी, अब 25 रुपये में मिल रही है. टमाटर 30 रुपये किलो है जो पहले 40 में मिल रहा था. भिंडी 40 रुपये में मिल रही थी बाजारो में इसका भाव 30 रुपये किलो आ गया है. पालक 40 से घटकर 30 रुपये, शिमला मिर्च 80 के स्थान पर 60 रुपये, बैंगन सप्ताह पूर्व के भाव 50 के स्थान पर अब 30 रुपये किलो बिक रहा है. तोराई अभी भी महंगी है. मिर्च 90 रुपये से घटकर 70 रुपये में बिक रही है. अदरक भी दो सौ रुपये किलो से सस्ती होकर 150- 160 रुपये किलो के भाव आ गई. प्याज का रेट कम होने से इसकी बिक्री भी बढ़ गई है.
भाव कम होने से बढ़ी दुकानदारी :सब्जी विक्रेता प्रदीप ने बताया कि दामों में कमी से लोगों की दुकानदारी भी बढ़ गई है. उम्मीद है कि अब भाव ज्यादा नहीं बिगड़ेंगे. मंडी आढ़ती सन्तलाल ने बताया कि किसान खेतों से तैयार हुई सब्जियां मंडी पहुंचा रहा है. त्योहार के वक्त किसी को परेशानी न हो इसके लिए लोग ज्यादा खरीदारी कर रहे हैं. अचानक मंडियो में सब्जियों की आवक में तेजी आई है.आवक के साथ ही त्योहार के कारण खरीदार भी मंडियों की ओर रुख कर रहे हैं. सब्जियों के दामों में 5 से 10 रुपये की गिरावट आई है. ऐसा माना जा रहा है कि दो से तीन दिनों के बाद सब्जियों के दाम फिर से बढ़ने के अनुमान लगाए जा रहे हैं.