लखनऊ: राजधानी में रहने वाले लोगों को लखनऊ नगर निगम की नई पहल से प्रदूषण के मामले में काफी राहत मिलने की उम्मीद है. नगर निगम ने राजधानी में बढ़ते प्रदूषण पर काबू पाने के लिए सफाई अभियान की शुरुआत की है. उम्मीद की जा रही है कि इससे प्रदूषण के स्तर में कमी लाई जा सकती है.
नगर निगम ने की नई पहल, लोगों को मिलेगी प्रदूषण से राहत - लखनऊ में बढ़ा प्रदूषण
लखनऊ में गाड़ियों से उड़ने वाली धूल काफी प्रदूषित और जहरीली होती जा रही है. इसके चलते प्रदूषण काफी बढ़ जाता है. इसे देखते हुए नगर निगम ने सफाई अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान से लोगों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है.
नगर निगम ने चलाया सफाई अभियान
लखनऊ नगर निगम ने बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए जगह-जगह सफाई अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत नगर निगम के कर्मचारी सड़कों के किनारे पड़ी मिट्टी को एकत्रित करेंगे. नगर निगम के इस अभियान में सीतापुर हाइवे पर भी धूल-मिट्टी की सफाई का काम जोड़ा गया है.
सफाई अभियान से मिलेगी राहत
नगर निगम के कर्मचारियों का मानना है कि, गाड़ियों के चलने से उड़ने वाली धूल के कारण काफी प्रदूषण होता है. जिससे लोगों को सांस लेने में समस्या हो रही है. लोगों को राहत देने के लिए इस अभियान की शुरुआत की गई है, ताकि बढ़ते हुए प्रदूषण को थोड़ा कम किया जा सके. नगर निगम के अधिकारी का कहना है कि इस अभियान से लोगों को बढ़ते हुए प्रदूषण से पहले के मुकाबले थोड़ी राहत जरूर मिलेगी.