लखनऊ :उत्तर प्रदेश वासियों को ठंडक से राहत मिलती दिख रही है. सुबह व शाम के समय हल्की ठंडक पड़ने के साथ ही दिन में तेज धूप खिलने से दिन की ठंडक लगभग समाप्त हो गई है. केवल सुबह व शाम के समय हल्की ठंड पढ़ रही है. जहां जनवरी माह में कड़ाके की ठंडक ने प्रदेशवासियों को घर में कैद होने को मजबूर किया था, वहीं फरवरी के प्रथम सप्ताह से ही खिल रही धूप ने लोगों को राहत प्रदान की है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 10 दिनों तक मौसम सूखा रहेगा. बारिश की संभावना नहीं है. सुबह के समय प्रयागराज, बहराइच, रायबरेली, मेरठ, लखनऊ व इसके आस-पास के इलाकों में उत्तरी पश्चिमी हवाएं चल रही हैं जिससे सुबह व शाम के समय हल्की ठंड बरकरार है.
प्रमुख शहरों के तापमान :राजधानी में मंगलवार को सुबह के समय हल्का कोहरा छाया रहा. दिन में तेज धूप खिली. अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है, वहीं न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, बुधवार को राजधानी लखनऊ में सुबह के समय हल्की धुंध छाई रहेगी. दिन में आसमान साफ रहेगा. धूप खिलेगी. अधिकतम तापमान 27 व न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर : जिले में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
गोरखपुर : जिले में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
वाराणसी : जिले में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
प्रयागराज :जिले में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
मेरठ :जिले में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
आगरा : जिले में न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि 'उत्तर प्रदेश में सर्दी धीरे-धीरे कम हो रही है. आने वाले दिनों में आसमान और साफ होगा. तेज धूप खिलेगी. सर्दी का मौसम अब धीरे-धीरे समाप्त की ओर है. इस सीजन में सर्दी दोबारा वापस लौटने की संभावना नहीं है. आने वाले दिनों में मौसम और साफ होगा. गर्मी में वृद्धि होगी.'
UP Weather Update : ठंडक से मिली राहत, बढ़ेगी गर्मी
प्रदेश वासियों को अब ठंड से राहत मिलने लगी है. सुबह व शाम ही ठंडक (UP Weather Update) पड़ रही है, वहीं दिन में धूप के चलते लोगों को काफी राहत मिली है. आने वाले दिनों में मौसम साफ रहेगा.
Etv Bharat