उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Weather Update : एक बार फिर बढ़ेगी सर्दी, घने कोहरे की चेतावनी, जानिए अन्य जिलों का हाल - तापमान में वृद्धि

बीते दिनों ठंड व घने कोहरे की वजह से परिवहन व्यवस्था चौपट है. स्कूलों में छुट्टियां भी चल रही हैं. दो दिनों से तापमान में वृद्धि (UP Weather Update) होने से लोगों को ठंडक से थोड़ा राहत मिली है.

a
a

By

Published : Jan 13, 2023, 9:13 AM IST

Updated : Jan 13, 2023, 10:10 AM IST

लखनऊ :वायुमंडल में व्याप्त पश्चिमी विक्षोभ के कारण पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावनाएं बनी हैं. पूर्वी तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है. गुरुवार को ज्यादातर इलाकों में धूप खिलने से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि हुई है, जिससे प्रदेशवासियों को कड़ाके की ठंड से मामूली राहत मिली. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, 13 व 14 जनवरी तक मौसम में हल्का बदलाव रहेगा. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में हल्की वृद्धि होगी. साथ ही दिन में धूप खिलने से प्रदेशवासियों को ठंड से राहत मिलेगी.



अधिकतम तापमान वाले जिले :गुरुवार को सोनभद्र में अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस, प्रयागराज 22, फतेहपुर 22, झांसी 24, मुरादाबाद 22, मुजफ्फरनगर 21, वाराणसी बीएचयू 21, कानपुर देहात 20, कानपुर नगर 19, इटावा 19, बुलंदशहर 19 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.


घने कोहरे की चेतावनी : मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं तथा इसके आसपास के इलाकों में घना कोहरा पड़ने की चेतावनी जारी की है.



गुरुवार को राजधानी लखनऊ में सुबह के समय हल्का कोहरा छाया रहा. दिन में धूप खिलने से लोगों को पिछले दिनों पड़ रही भीषण ठंडक से राहत मिली. इस दौरान लखनऊवासी धूप का आनंद लेते हुए दिखे. बुधवार से ही ठंडक से हल्की राहत मिली जोकि गुरुवार को भी जारी रही, वहीं हल्की धूप खिलने से बाजारों में भी रौनक नजर आई. गुरुवार को अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जोकि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है, वहीं न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जोकि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को सुबह व शाम के समय हल्का कोहरा छाया रहेगा. दिन में आसमान साफ रहेगा. धूप खिलेगी. अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.



मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि आने वाले 48 घंटों तक प्रदेशवासियों को ठंडक से मामूली राहत मिलती रहेगी. दिन में हल्की धूप खिलने के साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गरज चमक के साथ कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है. 15-16 जनवरी तक मौसम एक बार फिर करवट लेगा और ठंडक में वृद्धि होगी.

यह भी पढ़ें : UPMRC appealed : मकर संक्रांति पर मेट्रो कॉरिडोर के आस-पास न उड़ाएं पतंग, यूपीएमआरसी ने की अपील

Last Updated : Jan 13, 2023, 10:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details