लखनऊ:कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच प्रवासी श्रमिकों की घर वापसी का एक बार फिर से सिलसिला शुरू हो गया है, इसलिए ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है. लगातार ट्रेनों में बढ़ रही भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने मुंबई से गोरखपुर के बीच चार जोड़ी स्पेशल साप्ताहिक ट्रेनों के फेरे बढ़ा दिए हैं. इससे मुंबई की ट्रेनों में वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को राहत मिलेगी. इसके अलावा मुंबई के सीएसटी से 13 अप्रैल से और गोरखपुर से 15 अप्रैल से मुंबई के लिए साप्ताहिक ट्रेनें अगले चलेगी.
4 जोड़ी ट्रेनों के फेरे बढ़ाए
रेलवे ने मुंबई से गोरखपुर के बीच की 4 जोड़ी ट्रेनों के फेरे बढ़ा दिए हैं. इसमें एलटीटी गोरखपुर 27 अप्रैल तक चलेगी. साथ ही गोरखपुर एलटीटी 29 अप्रैल तक, सीएसटी गोरखपुर 27 अप्रैल तक, गोरखपुर सीएसटी 29 अप्रैल तक, एलटीटी दरभंगा 26 अप्रैल तक और दरभंगा एलटीटी 27 अप्रैल तक चलेगी. सप्ताह में 6 दिन चलने वाली ट्रेनों के भी फेरे बढ़े हैं. 01093 एलटीटी गोरखपुर स्पेशल 30 अप्रैल तक चलेगी. ऐसे ही गोरखपुर एलटीटी के 2 मई तक फेरे बढ़ाए गए हैं.