उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रेलवे ने मुंबई से बढ़ाए 4 जोड़ी ट्रेनों के फेरे, यात्रियों को मिलेगी राहत

रेलवे प्रशासन ने मुंबई से गोरखपुर के बीच चार जोड़ी स्पेशल साप्ताहिक ट्रेनों के फेरे बढ़ा दिए हैं. इससे मुंबई की ट्रेनों में वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को राहत मिलेगी.

By

Published : Apr 13, 2021, 2:49 PM IST

स्पेशल साप्ताहिक ट्रेनों के फेरे बढ़े
स्पेशल साप्ताहिक ट्रेनों के फेरे बढ़े

लखनऊ:कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच प्रवासी श्रमिकों की घर वापसी का एक बार फिर से सिलसिला शुरू हो गया है, इसलिए ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है. लगातार ट्रेनों में बढ़ रही भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने मुंबई से गोरखपुर के बीच चार जोड़ी स्पेशल साप्ताहिक ट्रेनों के फेरे बढ़ा दिए हैं. इससे मुंबई की ट्रेनों में वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को राहत मिलेगी. इसके अलावा मुंबई के सीएसटी से 13 अप्रैल से और गोरखपुर से 15 अप्रैल से मुंबई के लिए साप्ताहिक ट्रेनें अगले चलेगी.

4 जोड़ी ट्रेनों के फेरे बढ़ाए

रेलवे ने मुंबई से गोरखपुर के बीच की 4 जोड़ी ट्रेनों के फेरे बढ़ा दिए हैं. इसमें एलटीटी गोरखपुर 27 अप्रैल तक चलेगी. साथ ही गोरखपुर एलटीटी 29 अप्रैल तक, सीएसटी गोरखपुर 27 अप्रैल तक, गोरखपुर सीएसटी 29 अप्रैल तक, एलटीटी दरभंगा 26 अप्रैल तक और दरभंगा एलटीटी 27 अप्रैल तक चलेगी. सप्ताह में 6 दिन चलने वाली ट्रेनों के भी फेरे बढ़े हैं. 01093 एलटीटी गोरखपुर स्पेशल 30 अप्रैल तक चलेगी. ऐसे ही गोरखपुर एलटीटी के 2 मई तक फेरे बढ़ाए गए हैं.

ये है ट्रेनों के संचालित होने का समय

ट्रेन नंबर 01129 छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से 13 अप्रैल मंगलवार को रात 11.30 बजे चलकर तीसरे दिन कानपुर होते हुए लखनऊ सुबह 06.20 बजे पहुंचेगी. यहां से चलकर गोरखपुर पूर्वाह्न 11.40 बजे पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन नंबर 01130 गोरखपुर 15 अप्रैल बृहस्पतिवार को शाम 05.40 बजे चलकर लखनऊ रात 11:05 बजे पहुंचेगी और तीसरे दिन मध्यरात्रि 12:05 बजे ट्रेन सीएसटी पहुंचेगी.

इसे भी पढ़ें-यात्रियों की सुविधा के लिए कई ट्रेनों के बढ़ाए गए फेरे

ट्रेन नंबर 05178 लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 13 व 14 अप्रैल को सुबह 11:10 बजे चलकर दूसरे दिन भोपाल से रवाना होकर लखनऊ के ऐशबाग रेलवे स्टेशन सुबह 11.35 बजे पहुंचेगी. उसी दिन शाम को ट्रेन गोरखपुर 05.00 बजे पहुंचेगी. वहीं पुणे-गोरखपुर विशेष ट्रेन 13, 20और 27 अप्रैल को पुणे से सुबह चलकर लखनऊ दोपहर 3:05 तक पहुंचेगी. इस पहल से मुंबई से आने वाले यात्रियों को खासकर बड़ा लाभ मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details