लखनऊ:यूक्रेन में फंसे भारतीयों की मदद के लिए न सिर्फ भारत सरकार मदद कर रही है, बल्कि यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने भी तमाम तरह के इंतजाम किए हैं. ताकि यूपी वासियों की भी जल्द से जल्द वतन वापसी हो सके. सरकार ने प्रदेश के राहत आयुक्त कार्यालय में एक हाईटेक कंट्रोल रूम बनाया है और इस कंट्रोल रूम के जरिए प्रदेश के जो लोग यूक्रेन में फंसे हुए हैं, उन्हें वतन वापसी कराने के तेजी से प्रयास किए जा रहे हैं. टोल फ्री नंबर, ईमेल और अन्य माध्यमों से भी फंसे हुए लोगों के परिजनों से जैसे भी सूचना मिल रही है, उनसे संपर्क स्थापित करते हुए और विदेश मंत्रालय के स्तर पर समन्वय बनाकर लोगों की वतन वापसी कराई जा रही है. वहीं, ईटीवी भारत ने उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त कार्यालय में बने कंट्रोल रूम में पड़ताल की और यह समझा कि किस प्रकार से प्रदेश के जो लोग यूक्रेन में फंसे हैं उनकी वतन वापसी कराई जा रही है.
प्रदेश के राहत आयुक्त कार्यालय में बनाए गए कंट्रोल रूम के प्रभारी सूर्यनाथ यादव ने बताया कि सरकार की तरफ से यूक्रेन में फंसे लोगों की वापसी के तेजी से प्रयास किए जा रहे हैं. अब तक प्रदेश के 1242 लोगों के यूक्रेन में फंसे होने की सूचना मिली है. हम विदेश मंत्रालय के स्तर पर समन्वय बनाकर लोगों की वापसी कराने के प्रयास कर रहे हैं. आगे उन्होंने कहा कि प्रदेश के जो लोग यूक्रेन में फंसे हैं, उनसे भी फोन पर संपर्क किया जा रहा है और उन्हें आश्वस्त किया जा रहा है कि हम उनकी मदद को अग्रसर हैं और विदेश मंत्रालय के स्तर पर संपर्क कर उनकी जल्द वापसी कराई जाएगी. इसके साथ ही अन्य प्रकार के आवश्यक चीजों की पूर्ति भी विदेश मंत्रालय के मार्फत कराई जा रही है. उन्होंने बताया कि यूक्रेन में फंसे प्रदेश के लोगों की वतन वापसी के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें - Russia-Ukraine war: यूपी की बेटियों ने बयां की खौफ-ए-यूक्रेन की दास्तां