उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

लखनऊ: हाउस टैक्स नहीं जमा करने पर रिलायंस टावर सील

By

Published : Nov 11, 2020, 5:49 AM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नगर निगम ने हाउस टैक्स बकायेदारों के खिलाफ वसूली अभियान चलाया है. इसी के तहत बकाया नहीं जमा करने पर निगम ने कार शोरूम और रिलायंस टावर को सील कर दिया.

नगर निगम ने चलाया हाउस टैक्स वसूली का अभियान.
नगर निगम ने चलाया हाउस टैक्स वसूली का अभियान.

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में मंगलवार को हाउस टैक्स के बड़े बकायेदारों के खिलाफ नगर निगम ने विभिन्न जोनों में वसूली अभियान चलाया. गोमती नगर वार्ड में फैजाबाद रोड पर नारायन ऑटोमोबाइल पर बकाया 97,17,243 रुपये का मौके पर भुगतान प्राप्त न होने पर भवन को सील कर दिया गया. वहीं रिलायंस के तीन टावर पर हाउस टैक्स बकाया होने पर निगम ने एक टावर को सील कर दिया गया है.


नगर निगम के जोनल अधिकारी अरुण चौधरी के नेतृत्व में अभियान चलाया गया. जिसके तहत भवन संख्या 292/090 ऐशबाग से आंशिक भुगतान 2,02,032, रुपये, भवन संख्या सी13/109 लेबर कालोनी वार्ड से आंशिक भुगतान के रूप में 50,000 रुपये वसूल किया गया. साथ ही भवन संख्या 292/66 तुलसीदास मार्ग से बकाये के सापेक्ष पूर्ण भुगतान 2,94,007 रुपये वसूल किया गया. भवन संख्या 244/084सी ऐशबाग से 41,000 रुपये और चारबाग होटल निर्मल पैलेस से 1,10,035 रुपये की वसूली की गई. इस प्रकार बड़े बकायेदारो से कुल वसूली 8,64,392 रुपये की गई. इसके अतिरिक्त अतिक्रमणकर्ताओं से 16,500 रुपये का शमन शुल्क जमा कराया गया.

जोन तीन में जोनल अधिकारी राजेश सिंह के नेतृत्व में त्रिवेणीनगर वार्ड में कारवाई की गई. त्रिवेणीनगर में हीरो होंडा कंपनी से पांच लाख रुपये वसूल किए गए. श्रवण कुमार के व्यवसायिक भवन से बकाये के सापेक्ष 60,000 रुपये वसूले. रिलायंस के तीन टॉवरों पर बकाये का मौके पर भुगतान न करने पर एक टॉवर को सील कर दिया गया, जिसके बाद कंपनी द्वारा शीघ्र भुगतान का आश्वासन दिया गया.

जोन चार में जोनल अधिकारी सुजीत कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाया गया. गोमती नगर वार्ड में सीसी-एन, गोपाल नारायन, आर. नारायन, (नारायन ऑटोमोबाइल) फैजाबाद रोड पर बकाया हाउस टैक्स 97,17,243 रुपये का मौके पर भुगतान प्राप्त न होने पर भवन को सील कर दिया गया. वहीं चिनहट प्रथम वार्ड में भवन संख्या 624डी/71/1, ठाकुर प्रसाद पर बकाया 2,49,875 रुपये के सापेक्ष मौके पर आंशिक भुगतान 1,50,000 रुपये किए जाने पर सील किए गए भवन को खोल दिया गया.

जोन 6 में जोनल अधिकारी अम्बी बिष्ट के नेतृत्व में वार्ड हुसैनाबाद एवं कन्हैया माधौपुर में बकायेदारों के विरुद्ध अभियान चलाया गया. नवाब हुसैन काम्प्लेक्स पर बकाया हाउस टैक्स 4,44,000 रुपये व भवन संख्या 439सी/085(10ए) मलिहाबाद रोड पर बकाया हाउस टैक्स 8,13,915 रुपये होने पर मुनादी करायी गई. शेष अन्य भवनों से आंशिक भुगतान के रूप में 1,54,000 रुपये की वसूली की गई. इस दौरान कर अधीक्षक चंद्रशेखर यादव, राजस्व निरीक्षक व प्रवर्तन दल की टीम सहित उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details