उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में यूपी सीएम के पीए के रिश्तेदार घायल, पीएमसीएच में चल रहा है इलाज - lucknow news

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पीए उमेश कुमार के रिश्तेदार सड़क दुर्घटना में घायल हो गए. घायलों में पीए उमेश कुमार की बहन सविता पांडेय, उनके पति महेश पांडेय समेत अन्य दो रिश्तेदार लक्ष्मी शुक्ला और उपेंद्र शुक्ला शामिल हैं.

यूपी सीएम के पीए के रिश्तेदार घायल.

By

Published : Nov 19, 2019, 3:05 AM IST

धनबाद:यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पीए उमेश कुमार के रिश्तेदार सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गए. आनन-फानन में उन्हें पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों में पीए उमेश कुमार की बहन सविता पांडेय, उनके पति महेश पांडेय समेत अन्य दो रिश्तेदार लक्ष्मी शुक्ला और उपेंद्र शुक्ला शामिल हैं. घायलों का हालचाल जानने जिले के उपायुक्त अमित कुमार ने भी अस्पताल का दौरा किया.

ये भी पढ़ें: अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले अपराधी गिरफ्तार, हथियार बरामद

जानें पूरा मामला
सभी देवघर से बाबा बैद्यनाथ के दर्शन के बाद बोधगया की ओर जा रहे थे. उसी दौरान पारसनाथ में मधुबन थाना क्षेत्र के निकट एक हाइवा ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी. घायल रिश्तेदारों में महेश कुमार पांडे और लक्ष्मी शुक्ला की स्थिति गंभीर बनी हुई है. दोनों के सिर में गंभीर चोटें आई हैं. वहीं बाकी लोग खतरे से बाहर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details