उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी सांसद रेखा वर्मा ने लोकसभा अध्यक्ष से की आजम खान के खिलाफ कार्रवाई की मांग - बीजेपी सांसद रमा देवी

सपा नेता आजम खान ने संसद सत्र के दौरान बीजेपी सांसद रमा देवी पर अभद्र टिप्पणी की थी. इसको लेकर बीजेपी सांसद रेखा वर्मा ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर सपा नेता आजम खान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

सपा नेता आजम खान.

By

Published : Jul 27, 2019, 1:29 AM IST

लखनऊ:धौरहरा लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद रेखा वर्मा ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर सपा नेता आजम खान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. साथ ही आजम खान से देश भर की महिलाओं से माफी मांगने की भी बात कही है.

बीजेपी सांसद रेखा वर्मा ने लोकसभा अध्यक्ष से की कार्रवाई की मांग.


समाजवादी पार्टी नेता और रामपुर से लोकसभा सदस्य आजम खान ने संसद सत्र के दौरान बीजेपी सांसद रमा देवी पर अभद्र टिप्पणी की थी. इसके बाद उनसे माफी मांगने की भी बात कही गई थी, लेकिन उन्होंने माफी नहीं मांगी. अब बीजेपी की तरफ से आजम के खिलाफ कार्रवाई की मांग हो रही है.


धौरहरा लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद रेखा वर्मा ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने कहा है कि आजम खान ने महिलाओं का अपमान किया है. उनके इस बयान की वह निंदा करती हैं. उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष से आजम खान के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है. साथ ही आजम खान से देश भर की महिलाओं से तत्काल माफी मांगने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details