लखनऊ : अमृत भारत रेलवे स्टेशन के तहत रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है. स्टेशन पर यात्री सुविधा के मद्देनजर तमाम सुधार किए जा रहे हैं. अब रेलवे आम लोगों के लिए भी एक ऐसी योजना लेकर आया जिसके तहत आपकी दी गई सलाह भी रेलवे प्रशासन मान सकता है और रेलवे स्टेशन पर आपके सुझाव को तरजीह दे सकता है. आपकी इच्छानुसार चीजों को भी स्टेशन पर शामिल किया जा सकता है. अपने सुझाव https://indianrailways.gov.in/railwayboard/FeedBackForm/index.jsp पर दे सकते हैं. रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि 'स्टेशनों के सौंदर्यीकरण को ध्यान में रखते हुए लोगों के भी सुझाव मांगे गए हैं. इसके तहत आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, पेशा और ई-मेल आईडी की डिटेल भरनी होगी.'
रेलवे स्टेशन के कायाकल्प में आम लोग दे सकते हैं रेलवे को सुझाव, यहां भरनी होगी डिटेल - नए सिरे से विकसित करने की योजना
रेलवे ने देश के विभिन्न स्टेशनों को नए सिरे से विकसित करने की योजना बनाई है. इसके लिए आम लोगों से भी सुझाव मांगे गये हैं.
रेलवे के जिम्मेदारों का मानना है कि आम जनता के सुझाव से स्टेशन का पुनर्विकास करने की राह आसान हो सकती है. पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 'क्रिश पोर्टल पर इसका प्रोफार्मा है, वहां पर जाकर अपनी पसंद फिल की जा सकती है. जिस पर रेलवे की तरफ से विचार किया जाएगा. उन्होंने बताया कि पहले चरण में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चयनित किए गए रेलवे स्टेशनों को शामिल किया गया है. बता दें कि देशभर के 1275 रेलवे स्टेशनों का अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कायाकल्प किया जा रहा है. इस सूची में उत्तर और पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के कुल 64 स्टेशन शामिल हैं. आम जनता इन सभी स्टेशनों के लिए अपने सुझाव रेलवे प्रशासन को दे सकती है.'
दिए जा सकते हैं इस तरह के सुझाव |
- स्टेशन के आर्किटेक्चर |
- शहर की विरासत से जुड़ी जानकारी |
- खाली जगहों का उपयोग करने की |
- स्टेशन के एक्सेस में सुधार को लेकर |
- अप्रोच रोड |
- स्टेशन से जुड़ा कोई ऐतिहासिक तथ्य |
- दिव्यांग, सीनियर सिटीजन, महिला, बच्चे की सहूलियत से जुड़ी व्यवस्था के लिए |
- मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी |
- दोनों साइड से स्टेशन को शहर से जोड़ने की जानकारी |
- इंट्री व एग्जिट गेट की संख्या |
- वेटिंग हॉल में सुधार |
- सूचना प्रणाली में किसी प्रकार का बदलाव |
- स्थानीय परंपरा या विरासत को स्टेशन की डिजाइन में जोड़ने के लिए |
अमृत भारत योजना में शामिल हैं मंडल के यह स्टेशन |
- चारबाग |
- लखनऊ जंक्शन |
- लखनऊ सिटी |
- मानकनगर |
- ऐशबाग |
- बादशाहनगर |
- डालीगंज |
- गोमतीनगर |
- मल्हौर |
- उतरेटिया |
- मोहनलालगंज |