उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दो महीने बाद बच्चों का नियमित टीकाकरण शुरू - उत्तर प्रदेश समाचार

प्रदेश में दो महीने बाद शिशुओं का टीकाकरण बुधवार से किया जाएगा. इसके लिए स्वास्थ्य केंद्रों पर टीके उपलब्ध करा दिए गए हैं. वहीं, प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए मेगा अभियान चलाया जाएगा.

f
f

By

Published : Jun 29, 2021, 9:40 PM IST

लखनऊः शिशुओं का टीकाकरण के इंतजार में बैठे अभिभावकों के लिए खुशखबरी है. प्रदेश में दो महीने बाद बुधवार से बच्चों का नियमित टीकाकरण किया जाएगा. सरकारी महिला अस्पताल, शहरी व ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में टीकाकरण होगा. सभी अस्पतालों में बच्चों के लिए वैक्सीन भेज दी गई है. अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एमके सिंह ने बताया कि बच्चों का टीकाकरण करीब दो महीने से बंद था. अब फिर से बच्चों का टीकाकरण बुधवार और शुक्रवार को होगा, जिसके एएनएम को भी अलर्ट कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य केंद्रों पर सुबह आठ बजे से बच्चों का टीकाकरण होगा.

बुधवार को कोरोना वैक्सीनेशन नहीं होगा
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एमके सिंह के मुताबिक कोरोना वैक्सीनेशन बुधवार को नहीं होगा. उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद कोरोना वैक्सीनेशन रोक दिया गया है. सभी सेंटरों पर टीका बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं. उन्होंने बताया कि 1 जुलाई से मेगा अभियान चलाया जाएगा. मेगा अभियान की तैयारियां पूरी की जा रही है. उन्होंने बताया कि 18 से ऊपर वालों का मौके पर पंजीकरण होगा. बता दें कि नए लोगों के लिए पंजीकरण भी नहीं खोला गया है. रविवार को दो दिन के लिए ही पंजीकरण खोला गया था.

इसे भी पढ़ें-मॉडर्ना के टीके को सिप्ला करेगी आयात, डीसीजीआई से मिली आपात उपयोग की मंजूरी


लखनऊ में बनेंगे इतने सेंटर्स
डॉ. एमके सिंह ने बताया कि मेगा कोरोना वैक्सीनेशन के लिए माइक्रो प्लान तैयार किया गया है. इसके लिए 186 क्लस्टर केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें 859 राजस्व ग्राम और वार्ड शामिल हैं. करीब 54 लाख से अधिक की आबादी को ध्यान में रखते हुए खाका तैयार किया गया है. सभी क्लस्ट सेंटर पर आबादी के अनुसार अलग-अलग लक्ष्य तय किया गया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details