लखनऊः शिशुओं का टीकाकरण के इंतजार में बैठे अभिभावकों के लिए खुशखबरी है. प्रदेश में दो महीने बाद बुधवार से बच्चों का नियमित टीकाकरण किया जाएगा. सरकारी महिला अस्पताल, शहरी व ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में टीकाकरण होगा. सभी अस्पतालों में बच्चों के लिए वैक्सीन भेज दी गई है. अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एमके सिंह ने बताया कि बच्चों का टीकाकरण करीब दो महीने से बंद था. अब फिर से बच्चों का टीकाकरण बुधवार और शुक्रवार को होगा, जिसके एएनएम को भी अलर्ट कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य केंद्रों पर सुबह आठ बजे से बच्चों का टीकाकरण होगा.
बुधवार को कोरोना वैक्सीनेशन नहीं होगा
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एमके सिंह के मुताबिक कोरोना वैक्सीनेशन बुधवार को नहीं होगा. उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद कोरोना वैक्सीनेशन रोक दिया गया है. सभी सेंटरों पर टीका बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं. उन्होंने बताया कि 1 जुलाई से मेगा अभियान चलाया जाएगा. मेगा अभियान की तैयारियां पूरी की जा रही है. उन्होंने बताया कि 18 से ऊपर वालों का मौके पर पंजीकरण होगा. बता दें कि नए लोगों के लिए पंजीकरण भी नहीं खोला गया है. रविवार को दो दिन के लिए ही पंजीकरण खोला गया था.