उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रजिस्ट्री कराने में घंटों के इंतजार से मुक्ति दिलाने की कवायद, स्टांप विभाग ने शुरू की ये मुहिम - ऑनलाइन टाइम बुक कराकर रजिस्ट्री

स्टांप एवं पंजीयन विभाग (Stamp, Registration Department) ने एक बड़ी पहल शुरू की है. रजिस्ट्री कराने में कार्यालयों में घंटों इंतजार करने वाले लोगों को इससे मुक्ति मिलने वाली है. पूरे प्रदेश के रजिस्ट्री कार्यालयों में ऑनलाइन टाइम बुक (booking online time in offices) कराकर रजिस्ट्री कराने की सुविधा शुरू की है.

ो

By

Published : Oct 21, 2022, 9:03 PM IST

Updated : Oct 21, 2022, 10:39 PM IST

लखनऊ. स्टांप एवं पंजीयन विभाग (Stamp, Registration Department) ने एक बड़ी पहल शुरू की है. रजिस्ट्री कराने में कार्यालयों में घंटों इंतजार करने वाले लोगों को इससे मुक्ति मिलने वाली है. पायलट प्रोजेक्ट के बाद अब राज्य सरकार ने स्टांप विभाग में नई पहल शुरू की है और पूरे प्रदेश के रजिस्ट्री कार्यालयों में ऑनलाइन टाइम बुक (booking online time in offices) कराकर रजिस्ट्री कराने की सुविधा शुरू की है. इससे ऑनलाइन टाइम बुक कराकर निर्धारित समय पर जाकर रजिस्ट्री कराने की सुविधा मिल सकेगी. इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी और परेशानी से मुक्ति मिलेगी.


दरअसल, रजिस्ट्री कार्यालयों में पिछले काफी समय से भीड़ से लोगों को तमाम तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. जिसको देखते हुए आयुक्त स्टांप कंचन वर्मा ने नई व्यवस्था शुरू कराने का फैसला किया है और इसकी व्यवस्था शुरू करा दी गई है. इसका फायदा यह हुआ कि प्रदेश के सभी रजिस्ट्री कार्यालयों में ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्री कराने वाले लोग टाइम बुक कराते हैं और एक निर्धारित समय दिया जाता है. उस निर्धारित समय पर आवेदक पहुंचते हैं और रजिस्ट्री कार्यालय में सब रजिस्ट्रार के माध्यम से रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूरी तरह से की जाती है. इसकी ऑनलाइन मानिटरिंग सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से स्टांप आयुक्त कार्यालय से की जाती है. यही नहीं पहले रजिस्ट्री कार्यालयों में न सिर्फ भीड़ लगती थी बल्कि रसूखदार व्यक्ति की इंतजार कर रहे लोगों से पहले उसकी रजिस्ट्री हो जाती थी और अधिकारी भी उनकी मदद करते रहते थे. इसके पीछे भ्रष्टाचार भी होता था. इन्हीं सब वजहों को देखते हुए और आम लोगों को राहत देने के लिए ऑनलाइन माध्यम से समय निर्धारित कराकर रजिस्ट्री कराने की सुविधा शुरू की गई है.

जानकारी देते उप महानिरीक्षक निबंधन अजय कुमार त्रिपाठी


आयुक्त स्टांप ने कहा कि आमजनों को रजिस्ट्री कराने में होने वाली समस्याओं को देखते हुए राहत दिलाने के लिए यह नई व्यवस्था शुरू कराई गई है. इससे समय बुक कराकर रजिस्ट्री कराई जा रही है. इससे कार्यालयों में भीड़ न के बराबर रहती है और जिन्हें रजिस्ट्री करानी होती है वह अपने निर्धारित समय पर जाते हैं और आसानी से रजिस्ट्री होती है.

यह भी पढ़ें : विश्व हिंदू परिषद की सरकार से मांग, मुस्लिम और ईसाई बनने वाले हिंदुओं को न मिले आरक्षण का लाभ


उप महानिरीक्षक निबंधन, लखनऊ अजय कुमार त्रिपाठी कहते हैं कि रजिस्ट्री मानक के अनुसार हो रही हैं. नई व्यवस्था शुरू कराई गई है कि जो पहले रजिस्ट्री कार्यालय में अधिवक्ता या अन्य लोग दबाव बनाकर रजिस्ट्री करवाते थे, जल्दी करवाने का प्रयास करते थे वह सब खत्म कर दिया गया है. ऑनलाइन माध्यम से निर्धारित समय दिया जाता है और उसी समय रजिस्ट्री कराई जाती है. प्रभावशाली व्यक्ति हो या कोई सामान्य व्यक्ति उसे सामान्य तरीके से सुविधा मिलते हुए ऑनलाइन रजिस्ट्री कराने की व्यवस्था की गई है. igrs.gov.in के माध्यम से टाइम तय करके टोकन मिलता है, उसी टाइम पर रजिस्ट्री कराने का काम किया जाता है.

यह भी पढ़ें : हनुमान भक्त थे मुलायम, सैफई के मेला मैदान में लगवाई थी 70 फीट की प्रतिमा

Last Updated : Oct 21, 2022, 10:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details