लखनऊ. स्टांप एवं पंजीयन विभाग (Stamp, Registration Department) ने एक बड़ी पहल शुरू की है. रजिस्ट्री कराने में कार्यालयों में घंटों इंतजार करने वाले लोगों को इससे मुक्ति मिलने वाली है. पायलट प्रोजेक्ट के बाद अब राज्य सरकार ने स्टांप विभाग में नई पहल शुरू की है और पूरे प्रदेश के रजिस्ट्री कार्यालयों में ऑनलाइन टाइम बुक (booking online time in offices) कराकर रजिस्ट्री कराने की सुविधा शुरू की है. इससे ऑनलाइन टाइम बुक कराकर निर्धारित समय पर जाकर रजिस्ट्री कराने की सुविधा मिल सकेगी. इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी और परेशानी से मुक्ति मिलेगी.
दरअसल, रजिस्ट्री कार्यालयों में पिछले काफी समय से भीड़ से लोगों को तमाम तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. जिसको देखते हुए आयुक्त स्टांप कंचन वर्मा ने नई व्यवस्था शुरू कराने का फैसला किया है और इसकी व्यवस्था शुरू करा दी गई है. इसका फायदा यह हुआ कि प्रदेश के सभी रजिस्ट्री कार्यालयों में ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्री कराने वाले लोग टाइम बुक कराते हैं और एक निर्धारित समय दिया जाता है. उस निर्धारित समय पर आवेदक पहुंचते हैं और रजिस्ट्री कार्यालय में सब रजिस्ट्रार के माध्यम से रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूरी तरह से की जाती है. इसकी ऑनलाइन मानिटरिंग सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से स्टांप आयुक्त कार्यालय से की जाती है. यही नहीं पहले रजिस्ट्री कार्यालयों में न सिर्फ भीड़ लगती थी बल्कि रसूखदार व्यक्ति की इंतजार कर रहे लोगों से पहले उसकी रजिस्ट्री हो जाती थी और अधिकारी भी उनकी मदद करते रहते थे. इसके पीछे भ्रष्टाचार भी होता था. इन्हीं सब वजहों को देखते हुए और आम लोगों को राहत देने के लिए ऑनलाइन माध्यम से समय निर्धारित कराकर रजिस्ट्री कराने की सुविधा शुरू की गई है.
आयुक्त स्टांप ने कहा कि आमजनों को रजिस्ट्री कराने में होने वाली समस्याओं को देखते हुए राहत दिलाने के लिए यह नई व्यवस्था शुरू कराई गई है. इससे समय बुक कराकर रजिस्ट्री कराई जा रही है. इससे कार्यालयों में भीड़ न के बराबर रहती है और जिन्हें रजिस्ट्री करानी होती है वह अपने निर्धारित समय पर जाते हैं और आसानी से रजिस्ट्री होती है.