लखनऊ:लखनऊ विश्वविद्यालय की केंद्रीकृत काउंसलिंग में अभी तक सीट न पाने वाले अभ्यर्थियों के लिए दूसरे चरण के लिए विकल्प भरने की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू होगी. लखनऊ विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी दुर्गेश श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रक्रिया 27 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक होगी. इस दौरान अभ्यर्थी अपना पंजीकरण भी कर सकेंगे.
लखनऊ विश्वविद्यालय में आज से शुरू होगी पंजीकरण प्रक्रिया, विकल्प भरने का निर्देश जारी - lucknow latest news
लखनऊ विश्वविद्यालय में दूसरे चरण के तहत अब मंगलवार से पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. इसके लिए मंगलवार से ही अभ्यर्थी शुल्क जमाकर पंजीकरण करा सकते हैं.
![लखनऊ विश्वविद्यालय में आज से शुरू होगी पंजीकरण प्रक्रिया, विकल्प भरने का निर्देश जारी लखनऊ विश्वविद्यालय](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9324253-thumbnail-3x2-image.jpg)
उन्होंने बताया कि अभी तक जो भी विद्यार्थी पहले काउंसलिंग फीस दे चुके हैं, उनको दोबारा फीस जमा नहीं करनी होगी. नए अभ्यर्थी 200 रुपये फीस देकर काउंसलिंग के लिए अपना पंजीकरण करा सकते हैं. वहीं लखनऊ विश्वविद्यालय के दूसरे चरण के कार्यक्रम के अनुसार 27 से 29 अक्टूबर के बीच पंजीकरण शुल्क जमा करने तथा विकल्प भरने की प्रक्रिया साथ-साथ चलती रहेगी.
30 अक्टूबर को इसका आवंटन जारी किया जाएगा. इसके बाद 30 अक्टूबर से 2 नवंबर के बीच अभ्यर्थियों को सीट कंफर्मेशन फीस जमा नहीं करनी होगी. सीट बचने पर आगे के लिए कोई फैसला लिया जाएगा. लखनऊ विश्वविद्यालय में यूजी के बाद पीजी प्रवेश काउंसलिंग का शुभारंभ किया जाएगा.