लखनऊ : यूपी में तीसरे चरण का वैक्सीनेशन शनिवार से शुरू हुआ. इसमें 18 से 44 वर्ष के लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है. वहीं पहले ही 3 मई तक का ऑनलाइन पंजीकरण फुल हो गया था. ऐसे में पोर्टल पर नए पंजीकरण नहीं हो पा रहे थे. रविवार रात से दोबारा पंजीकरण खोल दिया गया है. लाभार्थी 8 तारीख तक स्लॉट बुक करा सकते हैं.
18 से 44 वर्ष तक के लोगों का टीकाकरण शुरू
बता दें कि यूपी में जनवरी से कोरोना का वैक्सीनेशन शुरू किया गया था. जिसमें सरकार ने पहले हेल्थ वर्करों के टीकाकरण का फैसला किया. इसके बाद फ्रंट वर्करों का वैक्सीनेशन शुरू किया गया. वहीं बाद में 60 वर्ष से ऊपर और 45 साल से अधिक बीमार लोगों का वैक्सीनेशन किया गया. अब 45 साल से ज्यादा सभी लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है. साथ ही तीसरे चरण में 18 से 44 वर्ष तक के लोगों का टीकाकरण किया जाने लगा है. इनकी तादाद करीब 9 करोड़ है.