लखनऊ: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन में गुुरुवार से बीएस-4 यानी भारत स्टेज-4 श्रेणी के वाहनों का पंजीकरण प्रदेश के सभी आरटीओ और एआरटीओ कार्यालयों में शुरू हो जाएगा. बुुधवार को परिवहन आयुक्त धीरज साहू ने सभी आरटीओ व एआरटीओ कार्यालयों को इससे संबंधित निर्देश जारी कर दिए हैं.
परिवहन आयुक्त धीरज साहू की तरफ से यह भी निर्देशित किया गया है कि संबंधित डीएम से अनुमति लेने के बाद बकायदा जरूरी व न्यूनतम स्टॉफ बुलाने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन किया जाए. बता दें कि पूर्व में दायर एक याचिका के तहत कोर्ट ने यह आदेशित किया गया था कि बीएस-4 के वाहन एक अप्रैल 2020 से न तो बेचे जायेंगे और न ही इनका पंजीयन होगा. ऐसे में विगत 31 मार्च तक इन वाहनों के पंजीकरण की अंतिम तिथि भी तय की गई थी, लेकिन बीच में इसी दौरान देशव्यापी लॉकडाउन लागू होने के बाद उक्त का अनुपालन नहीं हो सका.