लखनऊ: मलिहाबाद विकासखंड परिसर में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग सहायक उपकरण उपलब्ध करवाने के लिए शिविर आयोजित किया. शिविल में कई गावों के दिव्यांगजनों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया. इस मौके पर खंड विकास अधिकारी संस्कृता मिश्रा मौजूद रहीं.
दिव्यांगों को मिलेंगे उपकरण
प्रदेश सरकार ने क्षेत्र के दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की है. इसके तहत समाज के असहाय, सुविधाविहीन एवं कमजोर वित्तीय स्थिति वाले दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग सहायक उपकरण उपलब्ध कराए जाने हैं. ये उपकरण उपलब्ध कराने से पहले गुरुवार को जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण ने खंड विकास कार्यालय मलिहाबाद में दिव्यांगों का रजिस्ट्रेशन किया.
शिविर में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे
मलिहाबाद क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग इस शिविर में पहुंचे. इस दौरान 8 लोगों ने कृत्रिम अंग पाने के लिए और 12 लोगों ने अन्य उपकरणों के लिए रजिस्ट्रेशन कराया. इस कार्यक्रम में रहीमाबाद, ससपन आदि गांवो के ग्रामीणों ने उपकरण लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया.
ये लोग रहे उपस्थित
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी संस्कृता मिश्रा, एडीओ समाज कल्याण शिवकुमार वर्मा के साथ ही विकलांग कल्याण विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.
क्षेत्र के गांवों में चल रहा अभियान
खंड विकास अधिकारी संस्कृता मिश्रा ने बताया कि विकासखंड के अंतर्गत आने वाले सभी गांव में अभियान चलाकर दिव्यांगों एवं विकलांगों की सूची तैयार करवाई जा रही है. इस कार्यक्रम में लगभग 18 लोगों को सहायक उपकरण देने के लिए रजिस्टर्ड किया गया है. अतिशीघ्र इन लोगों को उपकरण प्रदान किए जाएंगे.