उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Lucknow University में पंजीकरण शुल्क को लेकर छात्रों ने वीसी कार्यालय घेरा, हुई नोकझोंक

लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से शैक्षिक सत्र 2023-24 में प्रवेश के लिए छात्रों को पंजीकरण कराने की अनिवार्यता तय की है. इसके तहत सभी छात्रों को एक सौ रुपये पंजीकरण शुल्क भरना होगा. इसको लेकर छात्र संगठनों ने विरोध शुरू किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 1, 2023, 6:37 PM IST

Lucknow University में पंजीकरण शुल्क को लेकर छात्रों ने वीसी कार्यालय घेरा.

लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से शैक्षिक सत्र 2023-24 में प्रवेश से पहले छात्रों को पंजीकरण कराने की बाध्यता तय की गई है. पंजीकरण के लिए सभी छात्रों से एक सौ रुपये शुल्क लिया जा रहा है. इसके विरोध में छात्र संगठन लगातार आवाज उठा रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को भी लखनऊ विश्वविद्यालय में विभिन्न छात्र संगठनों ने कुलपति कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया. छात्र संगठनों का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन अपनी आय बढ़ाने के लिए छात्रों से वसूली कर रहा है. कुलपति को ज्ञापन सौंपने के बाद भी विश्वविद्यालय प्रशासन उनकी मांगों पर सुनवाई नहीं कर ही है. इससे आहत होकर छात्र संगठनों को कुलपति कार्यालय का घेराव-प्रदर्शन करना पड़ रहा है.


बता दें, विश्वविद्यालय प्रशासन ने नए सत्र में प्रवेश लेने वाले सभी छात्रों को फॉर्म भरने की प्रक्रिया से पहले विश्वविद्यालय के ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण का नियम लागू किया है. पंजीकरण के लिए छात्रों को ₹100 भरना होगा. इसके बाद ही छात्र किसी भी डिग्री कॉलेज में प्रवेश फॉर्म भर सकते हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन का तर्क है कि इससे छात्रों का डाटा एक ही बार में उपलब्ध हो जाएगा. मौजूदा समय विभिन्न विषयों में प्रवेश का डाटा परीक्षा फॉर्म भरने के समय ही प्राप्त हो पाता था. छात्र संगठनों का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपने बजटीय घाटे को पूरा करने के लिए जानबूझकर विद्यार्थियों पर नया शुल्क लगाया है. बीते कई दिनों से एनएसयूआई, समाजवादी छात्र सभा व दलित छात्र संगठन कर रहे हैं. प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि बीते साल भी कुलपति ने ₹500 प्रैक्टिकल फीस के नाम पर बढ़ोतरी कर दी थी.


प्राॅक्टर और छात्र संगठनों के बीच नोकझोंक : पंजीकरण शुल्क को खत्म करने को लेकर छात्र संगठनों व प्रॉक्टोरियल बोर्ड के बीच जमकर नोकझोंक हुई. कुलपति कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे छात्रों को जब प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने वहां से हटकर सरस्वती प्रतिमा पर चलकर प्रदर्शन करने को कहा तो छात्र संगठन इससे नाराज हो गए और नारेबाजी करने लगे. छात्र संगठन लगातार पंजीकरण शुल्क वापस करने को लेकर अपनी मांग पर अड़े रहे. इसके बाद मौके पर चीफ प्रॉक्टर को बुलाया गया. उन्होंने भी छात्र संगठनों को काफी समझाने की कोशिश की, पर वे नहीं माने एक बार तो पुलिस बल को बुलाकर छात्रों को वहां से हटाने की भी तैयारी कर ली गई, लेकिन चीफ प्रॉक्टर के काफी समझाने के बाद छात्र संगठन का प्रतिनिधिमंडल कुलपति से मिलने को तैयार हुआ. इसके बाद उन्हें कुलपति कार्यालय ले जाया गया है, जहां अपनी बात कुलपति के सामने रखी और ज्ञापन सौंपा. छात्र संगठनों ने मांग की है कि कुलपति पंजीकरण शुल्क को हर हाल में वापस ले नहीं तो छात्र इससे बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे.

यह भी पढ़ें : 5 अप्रैल को नहीं आएगा यूपी बोर्ड का रिजल्ट, सचिव परिषद ने किया खंडन

ABOUT THE AUTHOR

...view details