उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

नवोदय विद्यालय में 9वीं कक्षा में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानिए कब और कैसे मिल सकेगा प्रवेश

By

Published : Sep 16, 2021, 11:02 AM IST

जवाहर नवोदय विद्यालय समिति ने 9वीं कक्षा में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दिया है. दाखिले के लिए चयन परीक्षा 09 अप्रैल, 2022 को होगी.

नवोदय में आवेदन शुरू
नवोदय में आवेदन शुरू

लखनऊ: जवाहर नवोदय विद्यालय ने ( सत्र 2022-23) कक्षा 9 में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दिया है. विद्यालय की खाली सीटों पर दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर निर्धारित की गई है. दाखिले के लिए अभ्यर्थियों को प्रवेश परीक्षा से गुजरना होगा. नवोदय विद्यालय समिति की ओर से जारी प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत यह प्रवेश परीक्षा 9 अप्रैल 2022 में होगी.


नवोदय विद्यालय समिति की ओर से जारी सूचना के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन के लिए पोर्टल पर शुरुआत कर दी गई है. वेबसाइट www.navodaya.gov.in और www.nvsadmissionclassnine.in पर जाकर नि:शुल्क आवेदन किया जा सकता है.

इन बातों का रखें विशेष ध्यान

  • शैक्षणिक सत्र 2021-22 में सरकारी या सरकारी सहायता मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा आठ में अध्ययनरत छात्रों को ही दाखिले का मौका मिलेगा.
  • छात्र उसी जनपद के स्कूल में अध्ययनरत में होना चाहिए जहां पर जवाहर नवोदय विद्यालय संचालित हो रहा है.
  • प्रवेश चाहने वाले अभ्यर्थियों का जन्म 1 मई 2006 से 30 अप्रैल 2010 के बीच होना चाहिए.
  • यह SC-ST श्रेणी के अभ्यर्थियों के साथ-साथ सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों पर लागू होगा.
  • जवाहर नवोदय विद्यालय के परीक्षा पैटर्न और खाली सीटों के संबंध में विस्तृत जानकारी जवाहर नवोदय समिति की वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर उपलब्ध कराई गई है.

    क्यों है खास
  • प्रत्येक जनपद में सहस शैक्षिक आवासीय विद्यालयों में लड़कों एवं लड़कियों के लिए अलग-अलग छात्रावास की व्यवस्था है.
  • नि:शुल्क शिक्षा, भोजन तथा आवास के साथ माइग्रेशन स्कीम के द्वारा व्यापक सांस्कृतिक आदान-प्रदान स्पोर्ट्स एवं खेलों का प्रमोशन जैसी व्यवस्था है की गई है.
  • पढ़ाई के साथ ही एनसीसी स्काउट एवं गाइड्स तथा एनएसएस जैसे संगठनों के साथ जुड़ने की पूरी सुविधाएं उपलब्ध है.

    ऐसे करें आवेदन
  • सबसे पहले जेएनवी की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं.
  • यहां आपको 9वीं कक्षा में प्रवेश का लिंक मिलेगा.
  • जिस पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा.
  • जहां आपको अपना विवरण दर्ज करना होगा.
  • इसके बाद आपको डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे.
  • अब अभ्यर्थियों को अपना फॉर्म सबमिट करना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details