उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीएड काउंसलिंग: तीसरे चरण के लिए रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया शुरू - बीएड कॉलेजों में प्रवेश

यूपी के बीएड कॉलेजों में प्रवेश के लिए सोमवार से तीसरे चरण की रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है. तीसरे चरण की काउंसलिंग में 1 लाख 40 हजार से दो लाख 40 हजार रैंक तक के अभ्यर्थी हिस्सा ले रहे हैं.

बीएड काउंसलिंग
बीएड काउंसलिंग

By

Published : Nov 30, 2020, 3:50 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बीएड कॉलेजों में प्रवेश के लिए सोमवार से तीसरे चरण की रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है. वहीं दूसरे चरण के लिए 30 नवंबर से 2 दिसंबर तक सीट कंफर्मेशन और फीस पेमेंट में अभ्यर्थी हिस्सा ले रहे हैं. बता दें कि लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से काउंसलिंग की प्रक्रिया जारी है.

बीएड प्रवेश समन्वयक प्रो.अमिता बाजपेई ने बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से काउंसलिंग की प्रक्रिया जारी है. तीसरे चरण की काउंसलिंग में 1 लाख 40,001 से दो लाख 40 हजार रैंक तक के अभ्यर्थी हिस्सा ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि 30 से 2 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया जारी रहेगी. इसके बाद 4 दिसंबर को काउंसलिंग में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को सीट आवंटित किया जाएगा. बीएड की काउंसलिंग पूरी तरह ऑनलाइन आयोजित है. यूपी के विश्वविद्यालयों में बीएड पाठ्यक्रम का नया शैक्षिक सत्र 10 दिसंबर से शुरू करने की तैयारी है.


सीट कंफर्मेशन और फीस पेमेंट की प्रक्रिया जारी
पहला चरण 19 नवंबर से शुरू हुआ था, जिसमें एक से 50 हजार रैंक तक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया था. इनमें 26,749 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग में भाग लिया था, जिनमें से 22,257 अभ्यर्थियों को अलॉटमेंट लेटर जारी हो चुका है. वहीं 24 से 28 नवंबर तक चली दूसरे चरण की काउंसलिंग में 50,001 से 1,40,000 रैंक तक के अभ्यर्थियों ने भाग लिया था. इनमें 32,535 अभ्यर्थियों को बीएड कॉलेज के लिए सीट आवंटित कर दी गई है. अब 30 नवंबर से 2 दिसंबर तक सीट कंफर्मेशन और फीस पेमेंट की प्रक्रिया जारी है.

काउंसलिंग का कार्यक्रम

तीसरा चरण
29 नवंबर- काउंसलिंग के लिए 1 लाख 40 हजार एक से दो लाख 40 हजार रैंक तक.
30 से 2 दिसंबर-रजिस्ट्रेशन व चॉइस फिलिंग.
3 दिसंबर-केवल चॉइस फिलिंग
4 दिसंबर- कॉलेज अलॉटमेंट
5-7 दिसंबर- सीट कंफर्मेशन एवं फीस पेमेंट

चौथा चरण
4 दिसंबर- दो लाख 40 हजार एक से अंतिम रैंक तक काउंसलिंग.
5-7 दिसंबर- पंजीकरण एवं चॉइस फिलिंग.
8 दिसंबर-केवल चॉइस फिलिंग.
9 दिसंबर- कॉलेज अलॉटमेंट
10-12 दिसंबर-को सीट कंफर्मेशन, फीस पेमेंट.

ABOUT THE AUTHOR

...view details