उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: आरटीए की बैठक में लग सकती है परमिट पर मुहर

सोमवार को होने वाली आरटीए की बैठक में लखनऊ मंडल के कई छोटे-छोटे रूटों पर प्राइेवेट बसों के संचालन को मंजूरी मिल सकती है. ऐसे में इन रूटों पर यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी फायदा होगा.

rto office lucknow
आरटीओ ऑफिस लखनऊी

By

Published : Oct 19, 2020, 4:22 AM IST

लखनऊ:राजधानी लखनऊ समेतमंडल के सीतापुर, लखीमपुर, हरदोई व उन्नाव मार्गों पर 70 निजी वाहन संचालित करने के लिए 125 बस स्वामियों ने बस परमिट के लिए आवेदन किया है. सोमवार को मंडलायुक्त कार्यालय के सभागार में क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) की बैठक में इस पर फैसला लिया जाएगा. इन छोटे रूटों के परमिट के लिए मंडलायुक्त अपनी सहमति दे सकते हैं.

कई प्रस्तावों पर लिया जा सकता है निर्णय

छोड़े मार्गों पर भीआम जनता को परिवहन सेवाएं उपलब्ध कराने के मकसद से वाहनों के परमिट दिए जाने की योजना है. क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के सचिव रामफेर द्विवेदी ने बताया कि सभी वाहन स्वामियों के आवेदन आ गए हैं. आवेदन पत्रों की जांच भी पूरी हो गई है. सोमवार को बैठक में परमिट मुद्दों पर चर्चा के बाद फैसला लिया जाएगा. इसके अलावा उच्च न्यायालय, राज्य परिवहन अपीलीय और विभिन्न आदेशों के अनुपालन को ध्यान में रखते हुए अंतिम फैसला होगा. बैठक में नीतिगत विषयों पर विचार कर आगे की कार्रवाई के लिए भी दिशा-निर्देश दिए जाएंगे.

परमिट मिलने से जनता को मिलेगा लाभ

आरटीए की बैठक में सोमवार को अगर छोटे-छोटे रूटों के लिए प्राइवेट वाहन स्वामियों को परमिट देने पर सहमति मिल जाती है तो इस रूट पर यात्रियों को यातायात साधनों के अभाव में भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी. उन्हें आराम से साधन मिल सकेंगे. उनकी यात्रा आरामदायक हो सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details