उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इस बार क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक में लग सकती है परमिट पर मुहर - बस परमिट के लिए आवेदन

राजधानी समेत लखनऊ मंडल के 115 मार्गों पर निजी वाहन संचालित करने के लिए 40 बस स्वामियों ने बस परमिट के लिए आवेदन (apply for bus permit) किया है. 22 सितम्बर को मंडलायुक्त कार्यालय के सभागार में क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) की बैठक में इस एजेंडे पर मुहर लग सकती है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 21, 2022, 3:35 PM IST

लखनऊ : राजधानी समेत लखनऊ मंडल के 115 मार्गों पर निजी वाहन संचालित करने के लिए 40 बस स्वामियों ने बस परमिट के लिए आवेदन (apply for bus permit) किया है. 22 सितम्बर को मंडलायुक्त कार्यालय के सभागार में क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) की बैठक में इस एजेंडे पर मुहर लग सकती है. इन छोटे रूटों के परमिट के लिए मंडलायुक्त अपनी सहमति दे सकते हैं. अगर कमिश्नर बसों के परमिट पर मुहर लगा देते हैं तो आने वाले दिनों में जनता को सफर में काफी सहूलियत मिलेगी.

सड़क के छोटे-छोटे टुकड़ों पर आम जनता को परिवहन सेवाएं उपलब्ध कराने के मकसद से वाहनों के परमिट दिए जाने की योजना है. क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के सचिव रामफेर द्विवेदी ने बताया कि सभी वाहन स्वामियों के आवेदन आ गए हैं. आवेदन पत्रों की जांच भी पूरी हो गई है. गुरुवार को बैठक में परमिट मुद्दों पर चर्चा के बाद फैसला लिया जाएगा. इसके अलावा उच्च न्यायालय, राज्य परिवहन अपीलीय और विभिन्न आदेशों के अनुपालन में अंतिम फैसला होगा. बैठक में नीतिगत विषयों पर विचार कर आगे की कार्रवाई के लिए भी दिशा-निर्देश दिए जाएंगे. आरटीए की बैठक में गुरुवार को अगर इन छोटे-छोटे रूटों के लिए वाहन स्वामियों को परमिट की सहमति मिल जाती है तो इस रूट पर यात्रियों को यातायात साधनों के अभाव में भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी. उन्हें आराम से साधन मिल सकेंगे. उनकी यात्रा आरामदायक हो सकेगी.

यह भी पढ़ें : गजब के दरोगा, चोरी की तफ्तीश करने पहुंचे स्कूल और बच्चों को पढ़ाने लगे मैथ्स

परिवहन विभाग के सूत्र बताते हैं कि टैम्पो विक्रम (समय पूर्ण कर चुके) ऑटो रिप्लेस के लिए भेजे गए आवेदनों को भी बैठक में रखा जाएगा.

यह भी पढ़ें : मायावती बोलीं, भाजपा को कड़ी टक्कर देने में विफल साबित हुई है सपा

ABOUT THE AUTHOR

...view details