उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएए और एनआरसी को लेकर हमारी सरकार में कोई मतभेद नहीं : प्रफुल्ल पटेल - प्रफुल्ल पटेल समाचार

सीएए और एनआरसी को लेकर महाराष्ट्र की गठबंधन की सरकार में हर दल अपनी-अपनी राय रख रहा है. राजधानी में आए एनसीपी के राष्ट्रीय महासचिव प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि सीएए को लेकर हमारी महाराष्ट्र सरकार में कोई मतभेद नहीं है.

etv bharat
प्रफुल्ल पटेल

By

Published : Feb 19, 2020, 10:55 PM IST

Updated : Feb 19, 2020, 11:41 PM IST

लखनऊ:सीएए और एनआरसी के विरोध और समर्थन में तमाम प्रदेशों की अपनी अलग-अलग राय है. लेकिन बीते कुछ महीने पूर्व ही महाराष्ट्र में गठबंधन सरकार में पार्टियों में अब अपनी अलग-अलग राय थोड़े ही दिन पहले सामने आई थी. जिसके बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि महाराष्ट्र सरकार के गठबंधन में ही एनआरसी व सीएए को लेकर के आपसी रार हैं.

लखनऊ में एनसीपी का प्रतिनिधि सम्मेलन.

बुधवार को राजधानी लखनऊ में प्रतिनिधि सम्मेलन में शामिल होने के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री प्रफुल्ल पटेल पहुंचे. मीडिया से बातचीत के दौरान प्रफुल्ल पटेल ने बताया कि महाराष्ट्र सरकार में सीएए व एनआरसी को लेकर कोई मतभेद नहीं है. महाराष्ट्र में सीएए और एनआरसी नहीं लागू होगा.

इसे भी पढ़ें -सूरत : शिवाजी जयंती पर भव्य कार्यक्रम में सीएए का समर्थन

नागरिकता संशोधन कानून 2019, राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) और नेशनल पापुलेशन रजिस्टर (एनपीआर) का कांग्रेस और एनसीपी विरोध कर रही हैं. वहीं बीते दिनों उद्धव ठाकरे ने सीएए को लेकर कहा था कि सीएए और एनआरसी अलग हैं, इससे किसी को दिक्कत नहीं होनी चाहिए. सीएम उद्धव ठाकरे ने यह भी कहा था कि वे एनपीआर पर रोक नहीं लगाएंगे, इसमें कुछ भी विवादित नहीं है. सीएम ने कहा था कि राज्य में एनआरसी लागू नहीं होगा.

लखनऊ में राष्ट्रवादी कांग्रेस महासचिव प्रफुल्ल पटेल ने महाराष्ट्र सरकार में मतभेद की बात का खंडन किया.

Last Updated : Feb 19, 2020, 11:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details