उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: पूर्वी पाकिस्तानी शरणार्थी अमित शाह का जताएंगे आभार, नागरिकता मिलने की जगी उम्मीद - नागरिकता मिलने से खुश हैं शरणार्थी

नागरिकता संशोधन कानून से खुश पूर्वी पाकिस्तान के शरणार्थी गृह मंत्री अमित शाह और पीएम मोदी का आभार जताने के लिए लखनऊ में एकत्रित हुए हैं. नागरिकता संशोधन कानून लागू होने के बाद अब उनको नागरिकता मिल सकेगी

etv bharat
पूर्वी पाकिस्तान के शरणार्थी अमित शाह का जताएंगे आभार.

By

Published : Jan 21, 2020, 12:42 PM IST

Updated : Jan 21, 2020, 2:09 PM IST

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी की तरफ से एक विशाल जनसभा का आयोजन लखनऊ के भागवत कथा पार्क में किया गया है. इस जनसभा में देश के गृह मंत्री अमित शाह का आभार प्रकट करने के लिए पूर्वी पाकिस्तान के शरणार्थी और लखीमपुर खीरी जिले के रहने वाले सैकड़ों शरणार्थी आए हुए हैं. इन लोगों को खुशी है कि केंद्र सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन कानून लाए जाने के बाद उन्हें नागरिकता मिल सकेगी.

जानकारी देते शरणार्थी.
इन लोगों ने जताया आभार

हम लोग अखंड भारत के वासी हैं और पूर्व पाकिस्तान और फिर बांग्लादेश के हैं. हम विभाजन के बाद भारत आये लखीमपुर खीरी में रह रहे हैं.
तपन दास, शरणार्थी, पूर्वी पाकिस्तान

धार्मिक आधार पर हमें बांटा गया था और कांग्रेस पार्टी ने साजिश की है और हम लोगों को अब नागरिकता मिलेगी और हम लोग यहां आकर अमित शाह पीएम नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट करने आये हैं.
निरंजन हालदार, शरणार्थी बांग्लादेश

हमलोग 13 साल की उम्र में भारत आये थे. विपक्ष के लोग ज्यादातर कांग्रेस से निवेदन करते हैं, जवाहरलाल नेहरु ने भी मांग पूरी नहीं की थी, हम नागरिकता चाहते हैं और जो विस्थापित हुए थे वह जमीन आदि भी मिले. हमलोग मनमोहन सरकार से भी मांग किये थे लेकिन नागरिकता नहीं मिली.
अनुकूल चंद दास, शरणार्थी ,पूर्वी पाकिस्तान

Last Updated : Jan 21, 2020, 2:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details