लखनऊ :सर्दी के मौसम में कोहरे का प्रकोप धीरे-धीरे कम होने के बाद अब बेपटरी हुई ट्रेनें वापस पटरी पर लौटने लगी हैं. वहीं उड़ानों की स्थिति में भी अब सुधार होने लगा है. इससे यात्रियों ने राहत की सांस ली है. अब स्टेशन और एयरपोर्ट पर ट्रेन और फ्लाइट के इंतजार में यात्रियों को ठिठुरना नहीं पड़ेगा. उन्हें समय पर ट्रेन और फ्लाइट्स मिल सकेंगी जिससे उनके समय की बचत होगी. हालांकि ऑपरेशनल कारणों से उड़ानें और ट्रेन सेवाएं सोमवार को भी प्रभावित रहीं. जेद्दा से लखनऊ आने वाली सऊदिया की उड़ान एसवी 890 निरस्त करनी पड़ी. मौसम विभाग का अनुमान है कि अब मौसम में दिन-प्रतिदिन सुधार होगा.
सोमवार को सबसे अधिक देरी से ट्रेन 04651 जयनगर-अमृतसर स्पेशल लखनऊ पहुंची. 12:45 घंटे की लेटलतीफी से पहुंची इस ट्रेन के इंतजार में यात्रियों की हालत पस्त हो गई. वहीं ट्रेन में सफर कर रहे यात्री भी बेदम हो गए. इस ट्रेन के अलावा ट्रेन 14649 सरयू यमुना एक्सप्रेस 10 घंटे, 19054 मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस 6:30 घंटे, डाॅ. अंबेडकरनगर-कामाख्या एक्सप्रेस 9:15 घंटे, कोटा पटना एक्सप्रेस पांच घंटे, चंडीगढ़ लखनऊ सुपरफास्ट, एसी एक्सप्रेस, अरुणाचल एक्सप्रेस एक से तीन घंटे की देरी से लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचीं.