नई दिल्ली : शनिवार को देश का एक और वीर सपूत शहीद हो गया. गाजियाबाद के मुरादनगर स्थित भिक्कनपुर गांव के रहने वाले बॉबी आतंकी हमले में शहीद हो गए. बॉबी श्रीनगर के अखनूर में तैनात थे. आतंकियों का मुकाबला करते हुए उनके गले में गोली लगी. अस्पताल ले जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
जम्मू-कश्मीर में मुरादनगर का लाल शहीद, शहादत के बाद गांव में गम का माहौल - ईटीवी भारत यूपी न्यूज
शनिवार को देश का एक और वीर सपूत शहीद हो गया. गाजियाबाद के मुरादनगर स्थित भिक्कनपुर गांव के रहने वाले बॉबी आतंकी हमले में शहीद हो गए. बॉबी श्रीनगर के अखनूर में तैनात थे. आतंकियों का मुकाबला करते हुए उनके गले में गोली लगी. अस्पताल ले जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
जम्मू-कश्मीर में मुरादनगर का लाल शहीद
यह भी पढ़ें-हनी ट्रैप गैंग का भंडाफोड़, मिस कॉल से ठगी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार
आर्मी हेडक्वार्टर ने बॉबी के परिवार को शहादत की सूचना दी है. मुरादनगर के भिक्कनपुर निवासी बॉबी भारतीय सेना में कार्यरत थे. उनकी शहादत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया. गांव में गम का माहौल है. शहीद के घर पर लोगों की भीड़ लगी हुई है. जवान की शहादत के बाद सबकी आंखें नम हैं.