लखनऊ: आपात स्थिति में घायलों को कैसे बचाएं, मॉक ड्रिल के जरिये लोगों को दी गयी जानकारी - up news
विश्व रेड क्रॉस दिवस के अवसर पर लखनऊ में एक आयोजन किया गया. इस आयोजन के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडे रहे.
विश्व रेडक्रॉस दिवस का आयोजन.
लखनऊ: विश्व रेड क्रॉस दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य शाखा में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य के मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडे रहे. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में उद्योग निदेशालय के निदेशक और आयुक्त रविंद्र नायक और उत्तर प्रदेश रेड क्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष सुरेश श्रीवास्तव भी मौजूद रहे.
- इस आयोजन में शाखा के महासचिव डॉ. श्याम स्वरूप ने उत्तर प्रदेश में रेड क्रॉस के कार्यों का उल्लेख किया और गतिविधियों की भी जानकारी दी.
- इस अवसर पर मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडे ने कहा कि रेड क्रॉस संस्था वर्षों से एक बेहतरीन काम करती आ रही है.
- कार्यक्रम के दौरान मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया.
- आपात स्थिति में साइकिल को स्ट्रेचर बनाकर घायल को अस्पताल तक पहुंचाने की जानकारी दी गयी.
- मॉक ड्रिल के जरिये लोगों को फर्स्ट एड का महत्व समझ में आया.
- रेड क्रॉस संस्था 1921 से उत्तर प्रदेश में काम कर रहा है.