लखनऊ : एसजीपीजीआई में मुख्यमंत्री ने चुनाव से पहले रीनल ट्रांसप्लांट सेंटर का उद्घाटन किया था. अब यह रीनल ट्रांसप्लांट सेंटर शुरू हो गया है. नए भवन में मरीजों की भर्ती शुरू हो गई है.
एसजीपीजीआई के निदेशक डॉ. आरके धीमान के मुताबिक आकस्मिक चिकित्सा एवं गुर्दा प्रत्यारोपण केंद्र को बड़े मंगल के अवसर पर शुरू किया गया है. यहां पहले मरीज के तौर पर शिवम मिश्र को भर्ती किया गया. इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो. गौरव अग्रवाल, नेफ्रोलॉजी विभाग के संकाय सदस्य, रेजीडेंट चिकित्सक के अलावा यूपीआरएनएन के अभियंता सहित संस्थान के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे. इमरजेंसी एंड रीनल ट्रांसप्लांट सेंटर का शिलान्यास 15 अक्बर 2018 को माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने किया था. वहीं, लोकार्पण 8 जनवरी 2022 को किया गया था. इस भवन में 558 बेड हैं जिसमें इमरजेंसी, नेफ्रोलॉजी और यूरोलॉजी विभाग अपना कार्य करेंगे.
जनरल और शोध पर दें ध्यान :लोहिया संस्थान में शोधपत्र प्रकाशन और पहचान पर कार्यशाला का आयोजन हुआ. इस दौरान डॉ. सुमित नरूला ने कहा कि जनरल के स्तर की पड़ताल जरूरी है. जनरल का पता, एडिटोरियल बोर्ड के सदस्यों के बारे में जानना जरूरी होता है. जनरल का क्षेत्र व विषय वस्तु कहां है. इसे भी जानना जरूरी होता है.