उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में जल्द शुरू होंगी होमगार्ड जवानों की भर्ती, महिलाओं को दी जाएगी तरजीह - होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी विभागों को 100 दिन में 10 हजार रोजगार देने का निर्देश दिया था. इसी के चलते होमगार्ड विभाग जल्द ही 32 हजार रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है. इस भर्ती प्रक्रिया में 20 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण देते हुए उन्हें मौका दिया जा रहा है.

होमगार्ड विभाग
होमगार्ड विभाग

By

Published : Apr 16, 2022, 1:29 PM IST

लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी विभागों को 100 दिन में 10 हजार रोजगार देने का निर्देश दिया था. इसी के चलते होमगार्ड विभाग जल्द ही 32 हजार रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है. इस भर्ती प्रक्रिया में 20 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण देते हुए उन्हें मौका दिया जा रहा है. होमगार्ड विभाग के ACS अनिल कुमार में मुताबिक, हर साल 7 हजार पुरुष और 4 हजार महिला जवानों के पद भरे जाएंगे.

होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने हाल ही में विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए थे. होमगार्ड विभाग में 118348 पदों के सापेक्ष 85 हजार होमगार्ड हैं. वहीं, करीब 32 हजार पद खाली पड़े हैं. हर साल 4 हजार होमगार्ड जवान रिटायर होते हैं. यानि कि पांच साल में 20 हजार पड़ खाली हो जाएंगे. वहीं, महिलाओं के चार हजार पद में से 1500 पद अभी खाली हैं.

यह भी पढ़ें:डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- मैंने भी सहा है कच्चे मकान का कष्ट...

उत्तर प्रदेश होमगार्ड्स संगठन के लिए भारत सरकार ने वर्तमान में यूपी होमगार्ड के लिए केंद्र सरकार ने 1,18,348 होमगार्ड्स जवानों की स्वीकृति दी है. इनमें 785 ग्रामीण, 366 नगरीय कम्पनियों सहित कुल 1151 कंपनियां हैं. इसमें 25 महिला कम्पनियां और 60 स्वतंत्र महिला प्लाटूनें भी शामिल हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details