उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी पुलिस में भर्ती के लिए एजेंसी की चयन प्रक्रिया शुरू, 52 हजार 699 पदों पर मिलेगा आवेदन का मौका - Fireman Recruitment

उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती का रास्त जल्द ही खुलने वाला है. इस बार यूपी पुलिस में 52 हजार 699 आरक्षी पदों पर सीधी भर्ती होगी. भर्ती के लिए एजेंसी के चयन की प्रक्रिया चालू है. बताया जा रहा है कि सितंबर में एजेंसी का चयन फाइनल हो जाएगा. इसके बाद अक्टूबर में ऑनलाइन आवेदन मांगे जा सकते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 23, 2023, 6:43 PM IST

लखनऊ : यूपी पुलिस में 52 हजार 699 आरक्षी पदों पर सीधी भर्ती के लिए कार्रवाई तेज करते हुए एजेंसी के चयन करने के लिए कार्यदायी संस्थाओं से आशय पत्र मांगा है. यह आशय पत्र 25 अगस्त तक बोर्ड में जमा करना होगा. इसके बाद बेहतर प्रस्ताव देने वाली संस्था को आरक्षी नागरिक पुलिस, पीएसी, विशेष सुरक्षा बल, फायरमैन और नवगठित महिला वाहिनियों में महिला आरक्षी के समकक्ष पदों पर भर्ती कराने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.



जानकारी के मुताबिक 25 अगस्त तक कार्यदायी संस्थाओं द्वारा प्रस्ताव जमा करने के बाद सितंबर के पहले हफ्ते में बेहतर प्रस्ताव देने वाली संस्था का चयन कर लिया जाएगा. इसके बाद अक्टूबर में अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा सकते हैं. अनुमान है कि 52 हजार 699 पदों पर सीधी भर्ती के लिए करीब 30 लाख अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. जिन 52 हजार 699 पदों पर सीधी भर्ती होनी है. उनमें 41 हजार 811 आरक्षी नागरिक पुलिस, 8540 आरक्षी पीएसी, 1007 फायरमैन और 1341 सिपाही उप्र विशेष सुरक्षा बल शामिल हैं.


दरअसल, यूपी पुलिस में करीब 36 हजार आरक्षियों की भर्ती के लिए बोर्ड बीते तीन वर्षों से कोशिश कर रहा है. हालांकि भर्ती करवाने के लिए कार्यदायी संस्थाओं द्वारा प्रस्ताव न आने पर यह भर्ती प्रक्रिया अधर में लटकी हुई थी. बीते नवंबर में भी बोर्ड ने कार्यदायी संस्थाओं से आशय पत्र मांगा था, लेकिन सिर्फ टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने ही रुचि दिखाई थी, जिससे निविदा निरस्त करनी पड़ी थी. हालांकि तब 36 हजार पदों पर ही भर्ती होनी थी, लेकिन बाद में बोर्ड को पुलिस मुख्यालय ने कुछ अन्य प्रस्ताव भेजे थे, जिसके बाद यह संख्या 52 हजार 699 हो गई है.


यह भी पढ़ें : ऑटो चालक निकला युवती का कातिल, उधारी के पैसे वापस न कर सका तो उतार दिया मौत के घाट

ABOUT THE AUTHOR

...view details