लखनऊ : वायु सेना में शामिल होकर देश सेवा करने की ख्वाहिश रखने वाले युवाओं को भारतीय वायु सेना ने सुनहरा मौका दिया है. युवा भारतीय वायु सेना ज्वाइन कर अपने सपनों को साकार कर सकते हैं. इंडियन एयर फोर्स की तरफ से एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट 2024 के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है. देश भर से तमाम उम्मीदवार वायु सेना के इस नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे थे. वजह है कि इसी माध्यम से इंडियन एयरफोर्स में शामिल होने का अवसर मिल सकता है.
एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट 2024 की नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन करने वाले आवेदकों के पास फ्लाइंग, ग्राउंड ड्यूटी (तकनीकी) और ग्राउंड ड्यूटी (गैर तकनीकी) शाखाओं में जाने का अवसर होगा. एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट फार्म के अनुसार कुल 317 पदों पर भर्ती निकाली गई है. आयु सीमा की बात की जाए तो फ्लाइंग ब्रांच के लिए 1 जनवरी 2024 तक अभ्यर्थी की उम्र 20 से 24 साल होनी चाहिए. आवेदक के पास वैध कॉमर्शियल पायलट लाइसेंस होना अनिवार्य है और उनके लिए आयु सीमा 26 साल है. ग्राउंड ड्यूटी तकनीकी और गैर तकनीकी शाखाओं के लिए एक जनवरी 2024 तक 20 से 26 साल की आयु सीमा तय की गई है. जहां तक इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता की बात है तो फ्लाइंग ब्रांच और ग्राउंड ड्यूटी गैर तकनीकी के लिए इंटर की परीक्षा में फिजिक्स और मैथ में कम से कम 50% अंक साथ ही न्यूनतम 60% अंकों के साथ तीन साल की स्नातक डिग्री या बीई या बीटेक जरूरी है. ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल के लिए इंटर में फिजिक्स और मैथ में कम से कम 60% अंक और ग्रेजुएशन या पोस्ट पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर पर इंजीनियरिंग या टेक्निकल डिग्री अनिवार्य है.