लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस में 60 हजार से अधिक सिपाही भर्ती निकलने के बाद अब भर्ती बोर्ड ने सब इंस्पेक्टर और सहायक सब इंस्पेक्टर पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं. यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने कुल 921 पदों के लिए होने वाली भर्तियों की सूचना जारी की है. इसकी आवेदन प्रक्रिया 7 जनवरी से शुरू होगी.
यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने गुरुवार को 921 पदों पर होने वाली सब इंस्पेक्टर के पदों के लिए आगामी भर्ती को लेकर सूचना जारी की. इसमें 185 पद महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे. भर्ती बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया है कि भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाना होगा. जहां वह अहर्यता, शैक्षणिक व शारीरिक योग्यता समेत सभी जानकारी ले सकता है. इच्छुक अभ्यर्थी की उम्र एक जुलाई 2023 को 21 साल हो गई हो. लेकिन, 28 साल से अधिक न हो.