लखनऊः नेशनल हेल्थ मिशन (NHM), उत्तर प्रदेश ने पब्लिक हेल्थ नर्स (PHN) ट्यूटर पदों की भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके लिए आवेदन 20 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन स्वीकारे जाएंगे.
योग्यता
- बीएससी नर्सिंग / पोस्ट बेसिक बीएससी मान्यता प्राप्त संस्थान से / कॉलेज से नर्सिंग न्यूनतम 03 वर्ष लेबर रूम सेटअप/एमसीएच वार्ड में क्लिनिकल अनुभव या एमएससी लेबर रूम सेटअप / एमसीएच में 02 साल के नैदानिक अनुभव के साथ नर्सिंग (ऑब्स एंड Gyn./बाल रोग) बालक.
- यूपी नर्स और मिडवाइफ काउंसिल से नर्स और मिडवाइफ के रूप में पंजीकृत और वैध प्रमाणपत्र हो.
- एक जुलाई 2022 को 40 वर्ष से कम आयु हो.
पदों की संख्या
अनारक्षित वर्ग के लिए 76 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 19 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 52 पद, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 40 पद और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 3 पद शामिल हैं.