लखनऊ: सेवायोजन विभाग की ओर से युवाओं के लिए भर्ती मेला लगाया जाएगा. यह मेला एक मल्टी नेशनल कंपनी की ओर से लगाया जा रहा है. इस मेले में इंटर पास 18 से 30 साल के बीच बेरोजगारों को नौकरी मिलेगी. पहले चरण में राजधानी के लालबाग स्थित क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में भर्ती होगी. 10 हजार से 20 हजार के बीच बेरोजगारों को वेतन मिलेगा.
युवाओं को नौकरी के लिए मिलेगा मौका, 19 तक करें आवेदन - लखनऊ न्यूज
राजधानी लखनऊ में सेवायोजन विभाग की ओर से युवाओं के लिए भर्ती मेला लगाया जाएगा. यह मेला एक मल्टी नेशनल कंपनी की ओर से लगाया जा रहा है. सेवायोजन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक 300 पदों के लिए 19 जनवरी तक आवेदन करना है. 19 को ही साक्षात्कार होगा. सेवायोजन विभाग की वेबसाइट sewayojan.up.nic पर पंजीयन के साथ आवेदन किया जा सकता है.
19 को होगा साक्षात्कार
सेवायोजन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक 300 पदों के लिए 19 जनवरी तक आवेदन करना है. 19 को ही साक्षात्कार होगा. सेवायोजन विभाग की वेबसाइट sewayojan.up.nic पर पंजीयन के साथ आवेदन किया जा सकता है. वेबसाइट पर निजी के साथ ही सरकारी विभागों के संविदा भर्ती की पूरी जानकारी मिल जाएगी. युवाओं को योग्यता के अनुरूप पूरी जानकारी भी कंपनी की ओर से ऑनलाइन दी गई है. प्रदेश के 92 सेवायोजन कार्यालयों को जोड़ने के साथ ही कंपनियों का डाटा भी अपलोड किया गया है. नौकरी के साथ योग्यता के अनुरूप वेतनमान भी दिया जाएगा.
10 बजे से शुरू होगा साक्षात्कार
सेवायोजन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में सूबे में 35 लाख से अधिक बेरोजगार और इतने ही श्रमिक पंजीकृत हैं. इस भर्ती मेले के माध्यम से अधिक से अधिक युवाओं को नौकरी देने का प्रयास किया जाएगा. कंपनी के प्रतिनिधि 19 को सुबह 10:00 बजे से साक्षात्कार शुरू करेंगे. कंपनी को सरकार की ओर से बनाए गए नियमों का पालन भी करना होगा. कंपनी की ओर से अगर किसी को निकाला जाएगा तो उसकी जानकारी पोर्टल पर देनी होगी. ऐसा न करने वाली कंपनी के विरुद्ध सरकारी नियमों के तहत कार्रवाई भी की जाएगी.