लखनऊःकेंद्रीय कृषि विकास संस्थान (entral Agricultural Development Institute) की और से पूर्व में जारी हुई नियुक्ति प्रक्रिया की परीक्षा दोबारा से शुरू कर दी है. परीक्षा का पहला चरण 15 अक्टूबर से 25 अक्टूबर के बीच होगा. बता दें कि सीएजीडीआई ने कोविड-काल तथा उसके पूर्व से लंबित नियुक्तियों की प्रक्रिया को कोरोना काल के कारण रोक दिया था. अब दोबारा से इस परीक्षा को शुरू कराया गया है. अब यह परीक्षा 4 चरणों में आयोजित की जाएगी.
केंद्रीय कृषि विकास संस्थान में भर्ती परीक्षा शुरू, जानिए कब आएगा रिजल्ट - लखनऊ की खबरें
केंद्रीय कृषि विकास संस्थान (CAGDI) की और से पूर्व में जारी हुई नियुक्ति प्रक्रिया की परीक्षा दोबारा शनिवार से शुरू हो गई है. संस्थान के निदेशक चंद्र भूषण पांडेय ने बताया कि परीक्षा चार चरणों में प्रस्तावित है.
केंद्रीय कृषि विकास संस्थान में भर्ती परीक्षा शरू
संस्थान के निदेशक चंद्र भूषण पांडेय ने बताया कि संस्थान के रिक्त पदों पर भर्ती आंशिक साक्षात्कार, लिखित परीक्षा तथा तकनीकी परीक्षा के माध्यम से चार चरणों में की जानी प्रस्तावित है. 15 से 25 अक्टूबर तक चल रहे प्रथम चरण के लिए केंद्रीय कृषि विकास संस्थान के उत्तर प्रदेश राज्य मुख्यालय में परीक्षा संपन्न कराई जा रही है. उन्होंने बताया कि इस चरण का परिणाम 11 नवंबर 2022 को घोषित किया जाएगा.